राष्ट्रीय: कलकत्ता हाई कोर्ट ने सरकार से सुपर-न्यूमेरिक पदों पर मांगा हलफनामा
कोलकाता, 13 फरवरी (आईएएनएस)। कोलकाता हाईकोर्ट की एकल पीठ ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल सरकार को निर्देश दिया है कि वो हलफनामा दाखिल कर यह स्पष्ट करे कि आखिर राजकीय विद्यालयों में चयन के लिए सुपर-न्यूमेरिक पद सृजित करने की आवश्यकता क्यों पड़ी?
बिश्वजीत बसु की एकल पीठ ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा हलफनामा दाखिल किए जाने के बाद ही यह फैसला किया जा सकेगा कि सुपर-न्यूमेरिक पद सृजित किया जाए या नहीं?
मंगलवार को बंगाल सरकार की ओर से पेश हुए महाधिवक्ता किशोर दत्ता ने अदालत में तर्क देते हुए कहा कि सुपर-न्यूमेरिक पद सृजित करने का मतलब यह नहीं है कि हम निर्धारित योग्यता के साथ किसी भी प्रकार का समझौता करेंगे।
राज्य के स्कूलों में 1600 पद सृजित किए गए हैं, जिसमें विधार्थियों को वोकेशनल एजुकेशन और फिजिकल एजुकेशन दिए जाने का प्रावधान है।
बता दें, सृजित किए गए 1600 पदों में से 750 पद एजुकेशन और शेष फिजिकल एजुकेशन के क्षेत्र में काम करेंगे। वहीं, नियुक्ति साल 2016 में प्रकाशित हुई वेटिंग सूची के आधार पर होगी।
हालांकि, याचिकाकर्ता की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता और सीपीआईएम से राज्यसभा के सदस्य बिकाश रंजन भट्टाचार्य ने सुपर न्यूमेरिक पोस्ट का विरोध करते हुए तर्क दिया कि पश्चिम बंगाल स्कूल सर्विस कमीशन ने इस बात को मान लिया है कि सुपर न्यूमेरिक पोस्ट उन लोगों की नौकरियों को सुरक्षित करने के मकसद से बनाया गया है, जिनकी अवैध रूप सेे नियुक्ति हुई है।
वहीं, भट्टाचार्य ने तर्क दिया “आयोग ने सबसे पहले इसे डिवीजन बेंच में स्वीकार किया। हालांकि, बाद में इसने एकल-न्यायाधीश पीठ के सामने स्वीकारोक्ति वापस ले ली।''
दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद न्यायाधीश बसु ने कहा कि राज्य सरकार सुपर न्यूमेरिक पोस्ट सृजित करती है, तो फिर इन पदों पर नियुक्ति की पात्रता किसके पास होगी?
इन सभी दलीलों को सुनने के बाद न्यायमूर्ति बसु ने राज्य सरकार को निर्देश दिया कि वो कोर्ट में हलफनामा दाखिल करें। अब इस पूरे मामले की अगली सुनवाई आगामी 28 फरवरी को होगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 Feb 2024 7:54 PM IST