कूटनीति: पीएम नरेंद्र मोदी भूटान के दो दिवसीय दौरे पर रवाना
नई दिल्ली, 22 मार्च (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को भूटान की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए। पीएम मोदी द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और क्षेत्रीय मुद्दों पर बातचीत कर सकते हैं। पीएम मोदी भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक से भी मुलाकात करेंगे।
पीएम मोदी भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे से भी बातचीत करेंगे। पीएम मोदी की यह राजकीय यात्रा भारत-भूटान के बीच नियमित उच्च-स्तरीय आदान-प्रदान की परंपरा और सरकार की नेबरहुड फर्स्ट पॉलिसी पर जोर देने के अनुरूप है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, "मैं भारत-भूटान साझेदारी को और मजबूत करने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लूंगा। मैं भूटान के महामहिम राजा, महामहिम चतुर्थ ड्रुक ग्यालपो और प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे के साथ बातचीत के लिए उत्सुक हूं।"
पीएम मोदी 21 मार्च को भूटान की यात्रा पर जाने वाले थे लेकिन खराब मौसम के कारण यात्रा स्थगित कर दी गई थी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   22 March 2024 8:57 AM IST