राजनीति: पीएम मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप से फोन पर की बात; दूसरे कार्यकाल के लिए बधाई दी, अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

नई दिल्ली, 27 जनवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात की। इस दौरान पीएम मोदी ने उन्हें संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में उनके ऐतिहासिक दूसरे कार्यकाल के लिए बधाई दी। दोनों नेताओं के बीच यह बातचीत द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने और वैश्विक मुद्दों पर सहयोग बढ़ाने के संदर्भ में हुई।
पीएम मोदी और ट्रंप ने अपने देशों के बीच परस्पर लाभकारी और भरोसेमंद साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को फिर से दोहराया। इस दौरान दोनों ने विस्तृत वैश्विक रणनीतिक साझेदारी के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की जिसमें प्रौद्योगिकी, व्यापार, निवेश, ऊर्जा और रक्षा के क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने के उपायों पर विचार किया गया।
पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप ने विश्व स्तर पर हो रहे महत्वपूर्ण घटनाक्रमों पर भी चर्चा की। इसमें पश्चिम एशिया की स्थिति और यूक्रेन संकट जैसे मुद्दे शामिल थे। दोनों नेताओं ने वैश्विक शांति, समृद्धि और सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। इसके अलावा, उन्होंने आपसी संबंधों को और मजबूत बनाने के लिए शीध्र ही एक दूसरे से मुलाकात करने और संपर्क में बने रहने पर सहमति जताई।
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी। वह 2017 में देश के 45वें राष्ट्रपति बने थे, लेकिन 2020 में हुए चुनाव में हार गए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोबारा राष्ट्रपति बनने पर उन्हें शुभकामनाएं दी थी।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा था, "मेरे प्रिय मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में ऐतिहासिक शपथ ग्रहण पर बधाई! मैं एक बार फिर साथ मिलकर काम करने, दोनों देशों को लाभ पहुंचाने और दुनिया के लिए बेहतर भविष्य को आकार देने के लिए तत्पर हूं। आने वाले सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं!"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   27 Jan 2025 11:00 PM IST