धर्म: संत रविदास की मूर्ति का लोकार्पण कर पीएम बोले, मिनी पंजाब जैसे लगने लगता है बनारस

संत रविदास की मूर्ति का लोकार्पण कर पीएम बोले, मिनी पंजाब जैसे लगने लगता है बनारस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के सीरगोवर्धन में संत रविदास की 647 वीं जयंती में शामिल हुए और संत रविदास की 25 फीट की मूर्ति का अनावरण किया। इस अवसर पर पीएम मोदी ने संत रविदास के अनुयायियों को संबोधित करते हुए कहा, आप सब संत रविदास जयंती के पर्व पर दूर-दूर से आते हैं, खासकर पंजाब से यहां इतने लोग आते हैं कि बनारस खुद भी मिनी पंजाब जैसे लगने लगता है।

नई दिल्ली, 23 फरवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के सीरगोवर्धन में संत रविदास की 647 वीं जयंती में शामिल हुए और संत रविदास की 25 फीट की मूर्ति का अनावरण किया। इस अवसर पर पीएम मोदी ने संत रविदास के अनुयायियों को संबोधित करते हुए कहा, आप सब संत रविदास जयंती के पर्व पर दूर-दूर से आते हैं, खासकर पंजाब से यहां इतने लोग आते हैं कि बनारस खुद भी मिनी पंजाब जैसे लगने लगता है।

पीएम ने कहा, यब सब संत रविदास की कृपा से ही हो पाता है, मुझे भी संत रविदास अपनी जन्मभूमि पर बार-बार बुलाते है, मुझे उनके संकल्पों को आगे बढ़ाने का मौका मिलता है, उनके लाखों अनुयायियाें की सेवा करने का अवसर मिलता है, गुरु के जन्म तीर्थ पर उनके अनुयायियों की सेवा करना, मेरे लिए किसी सौभाग्य से कम नहीं है।

उन्होंने कहा,''आज मुझे संत रविदास जी की नई प्रतिमा के लोकार्पण का सौभाग्य मिला, संत रविदास म्यूजियम की आधारशिला भी रखी है। मैं आप सभी को इन विकास कार्यों की बहुत-बहुत बधाई देता हूं।''

वह बीएचयू के स्वतंत्रता भवन पहुंचे और सभागार में आयोजित सांसद संस्कृत प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। साथ ही युवाओं को वाद्य यंत्र बांटे। पीएम मोदी ने आगे कहा, ''यहां का सांसद होने के नाते, काशी का जनप्रतिनिधि होने के नाते मेरी विशेष जिम्मेदारी भी बनती है कि मैं बनारस में आप सबका स्वागत भी करूं और आप सबकी सुविधाओं का खास ख्याल भी रखूं। यह मेरा दायित्व भी है, मुझे खुशी है कि संत रविदास जी की जयंती पर मुझे इन दायित्वों को पूरा करने का अवसर मिला है।

इस दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 Feb 2024 2:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story