अंतरराष्ट्रीय: शहबाज शरीफ का पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनना तय, समझौता हुआ पक्का

शहबाज शरीफ का पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनना तय, समझौता हुआ पक्का
पीएमएल-एन अध्यक्ष शहबाज शरीफ का पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनना तय है। वहीं, पीपीपी के सह-अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी राष्ट्रपति पद की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं।

इस्लामाबाद, 21 फरवरी (आईएएनएस)। पीएमएल-एन अध्यक्ष शहबाज शरीफ का पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनना तय है। वहीं, पीपीपी के सह-अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी राष्ट्रपति पद की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं।

वहीं, कई दिनों की व्यस्त बातचीत के बाद पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज में मंगलवार देर तक सरकार गठन और शीर्ष पदों को लेकर एक समझौता हो गया।

बिलावल ने प्रेस कांफ्रेंस में स्पष्ट कर दिया कि नवाज शरीफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन सकते हैं, और दूसरी तरफ उनके पिता आसिफ अली जरदारी राष्ट्रपति पद की कमान संभाल सकते हैं।

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चेयरमैन ने कहा कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के पास केंद्र में सरकार बनाने के लिए पर्याप्त संख्याबल नहीं है।

इस बीच पूर्व प्रधानमंत्री शरीफ ने सभी नेताओं का शुक्रिया अदा किया और उनसे दो टूक कह दिया कि वे केंद्र में सरकार बनाएंगे।

बता दें कि पाकिस्तान में गत आठ फरवरी को हुए चुनाव में पीएमएल ने 75 सीटें जीती थी, जबकि पीपीपी ने 54 सीटों पर जीत का परचम लहराया था। मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट पाकिस्तान (एमक्यूएम-पी) भी अपनी 17 सीटों के साथ उनका समर्थन करने पर सहमत हो गया है।

पाकिस्तान में किसी भी दल को सरकार बनाने के लिए जरूरी 133 सीटें नहीं मिली हैं। मौजूदा पाकिस्तान के संसद में 266 सीटें हैं जिनमें 265 पर चुनाव हुए थे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   22 Feb 2024 6:39 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story