राष्ट्रीय: प्रतापगढ़ में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान बदमाश को किया गिरफ्तार, दो फरार
प्रतापगढ़, 31 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ मानिकपुर थाना इलाके के सहजनी गांव के पास हुई। बताया जा रहा है कि बाइक सवार बदमाशों ने मंगलवार को कुंडा में महिला शाखा संचालक से रुपये लूटने का प्रयास किया था।
हालांकि, बदमाश लूट की कोशिश में कामयाब नहीं हो पाए और वह महिला पर फायरिंग करते हुए फरार हो गए। फायरिंग के दौरान महिला को छर्रे लगे और वह मामूली रुप से घायल हो गई।
इस बीच पुलिस ने दिनदहाड़े महिला के साथ हुई लूट के प्रयास के मामले को गंभीरता से लिया और उन्होंने बदमाशों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस को तीन बदमाशों के मानिकपुर थाना में मौजूद होने की जानकारी मिली।
पुलिस ने इलाके की घेराबंदी करते हुए बदमाशों को सरेंडर करने के लिए कहा। लेकिन, बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की ओर से भी जवाबी फायरिंग की गई। जिसमें अमन कश्यप नाम के एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। जबकि उसके दो साथी मौके का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।
प्रतापगढ़ के एएसपी संजय राय ने बताया कि मंगलवार को थाना मानिकपुर में तीन बदमाशों ने एक टाइनी संचालिका को लूटने का प्रयास किया। इस दौरान उनकी ओर से फायरिंग भी की गई। इसमें महिला छर्रों के लगने से घायल हो गई, जिसका तुरंत इलाज कराया गया।
उन्होंने कहा, "बदमाशों की जानकारी सभी थानों को दी गई। देर रात कुंडा, मानिकपुर थाना पुलिस और एसओजी के नेतृत्व में संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने एक बदमाश को पकड़ लिया और दो फरार हो गए। फरार बदमाशों की तलाश में पुलिस की टीम छापेमारी कर रही हैं।"
फिलहाल घायल बदमाश को कुंडा सीएचसी से प्रयागराज रेफर कर दिया है। पुलिस ने 12 घंटे के भीतर ही मुठभेड़ में एक बदमाश को गिरफ्तार किया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   31 July 2024 9:08 AM IST