राजनीति: अंबाला अनाज मंडी में प्रदर्शन कर रहे किसानों को पुलिस ने हिरासत में लिया

किसान संगठनों ने किसानों से बुधवार को अंबाला की अनाज मंडी में एकत्रित होने का आह्वान किया था। अंबाला शहर में अनाज मंडी में एकत्रित होकर प्रदर्शन कर रहे किसानों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

अंबाला, 17 जुलाई (आईएएनएस)। किसान संगठनों ने किसानों से बुधवार को अंबाला की अनाज मंडी में एकत्रित होने का आह्वान किया था। अंबाला शहर में अनाज मंडी में एकत्रित होकर प्रदर्शन कर रहे किसानों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

भारतीय किसान यूनियन शहीद भगत सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरजीत सिंह मोहरी समेत 30 किसानों को हिरासत में लिया गया है। वहीं, हरियाणा सरकार ने अंबाला की अनाज मंडी के आसपास के क्षेत्र में भीड़ इकट्ठा होने पर प्रतिबंध लगा दिया था।

एसपी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि जिले में धारा 163 लगी हुई है। लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन करने के लिए भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है। हिरासत में लिए गए किसानों पर उन्होंने कहा कि फिलहाल उनसे बात कर उन्हें समझाया जा रहा है। हरियाणा सरकार ने अंबाला की अनाज मंडी के आसपास के क्षेत्र में भीड़ इकट्ठा होने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

नवदीप जलबेहरा को मंगलवार देर रात अंबाला सेंट्रल जेल से जमानत पर रिहा कर दिया गया। हिरासत में रहते हुए अमरजीत मोहरी ने किसानों से सेक्टर 10 गुरुद्वारा के पास एकत्रित होकर आगे का फैसला लेने की अपील की है।

बता दें कि दिल्ली कूच के दौरान दर्ज मामलों में 111 दिन बाद नवदीप जलबेहरा को जमानत मिल गई है। मंगलवार रात को उन्हें अंबाला सेंट्रल जेल से रिहा कर दिया गया। इसके लिए लोगों का आभार व्यक्त किया जाना था। जिसके लिए किसान अंबाला शहर की अनाज मंडी में किसान एकत्रित हो रहे थे। जैसे ही किसान अनाज मंडी में एकत्रित हुए और नारेबाजी करने लगे, पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 July 2024 2:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story