अपराध: लंदन फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन के दौरान तीन पुलिसकर्मी घायल, 40 गिरफ्तार
लंदन, 29 मई (आईएएनएस/डीपीए)। लंदन में फिलिस्तीन सॉलिडेरिटी ग्रुप समेत कई समूहों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इसमें भारी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठी हुई। बताया जा रहा है कि भीड़ में किसी ने पुलिस अधिकारियों की तरफ बोतल फेंक दी, जिसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए।
मामले में पुलिस ने 40 लोगों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक, भीड़ की ओर से फेंकी गई बोतल से एक अधिकारी के चेहरे पर गंभीर चोट आई, जबकि दो अधिकारियों को मामूली चोटें आईं।
मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने कहा कि बोतल फेंकने वाले संदिग्ध की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस जांच कर रही है।
पुलिस ने कहा कि फिलिस्तीन सॉलिडेरिटी ग्रुप सहित कई समूहों ने विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया था। यह प्रदर्शन मंगलवार शाम करीब 6 बजे शुरू हुआ और समापन 8 बजे होना था।
8,000 से 10,000 लोगों की भीड़ में से अधिकतर लोग घटना के वक्त प्रदर्शन स्थल से चले गए थे। करीब 500 लोगों का एक समूह वहां रुका हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने अनुपालन न करने पर कई लोगों को गिरफ्तार करना शुरू कर दिया।
पुलिस ने बताया कि भीड़ में से कुछ लोगों ने गिरफ्तारी का विरोध किया, जिसके कारण पुलिस को बल का प्रयोग कर उन्हें हटाना पड़ा। इस दौरान भीड़ वेस्टमिंस्टर स्टेशन के बाहर ब्रिज स्ट्रीट तक पहुंच गई, जहां पुलिस ने समूह को हिरासत में लेने के लिए घेराबंदी कर दी।
पुलिस के एक बयान में कहा गया है कि वे रात 10 बजे से कुछ समय पहले भीड़ में घुस गए और विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करने वाले संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया।
इनमें से 40 लोगों को सार्वजनिक व्यवस्था अधिनियम तोड़ने, राजमार्ग को बाधित करने और आपातकालीन कर्मचारियों पर हमला करने सहित अन्य अपराधों के लिए गिरफ्तार किया गया।
देर रात लगभग 2 बजे, पुलिस ने कहा कि सभी प्रदर्शनकारी क्षेत्र से चले गए थे और ब्रिज स्ट्रीट को फिर से खोल दिया गया है।
-आईएएनएस
पीके/एसकेपी
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   29 May 2024 11:48 AM IST