मनोरंजन: जिंदा हैं पूनम पांडे, वीडियो शेयर कर बोलीं, 'मैंने मौत का नाटक किया...'
मुंबई, 3 फरवरी (आईएएनएस)। अपनी मौत की फर्जी खबरों के सुर्खियों में आने के बाद, कंट्रोवर्शियल एक्ट्रेस पूनम पांडे सामने आईं और कहा कि वह जिंदा हैं। ये सब उन्होंने सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए किया था।
पूनम ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया और बताया कि इसकी जरुरत क्यों है।
वीडियो को शुरू करते हुए पूनम ने कहा, ''सभी को नमस्कार, मैं पूनम हूं। मैं उन सभी से माफी मांगती हूं, जिन्हें मैंने हर्ट किया। मेरा मकसद सिर्फ सभी को एक ऐसी चर्चा पर ले जाना है, जिसके बारे में हम ज्यादा बात नहीं करते और वो है सर्वाइकल कैंसर।''
"हां... मैंने अपनी मौत का नाटक किया।"
उन्होंने आगे कहा, "जानती हूं कि यह बहुत ज्यादा है। पर, ऐसा करने के बाद अचानक से ही हम सभी सर्वाइकल कैंसर पर बात करने लगे हैं। इस बीमारी पर चर्चा होना जरूरी था और मुझे गर्व है कि जो मुझे अपनी मौत की खबर से हासिल करना था, वो मैंने किया।"
पूनम ने एक और वीडियो शेयर किया और इसे कैप्शन दिया, ''मैं आप सभी के साथ कुछ महत्वपूर्ण बातें साझा करना चाहती हूं - मैं जिंदा हूं। मेरी मौत सर्वाइकल कैंसर की वजह से नहीं हुई है। दुर्भाग्य से मैं ये बात उन हजारों महिलाओं के लिए नहीं कह सकती, जिन्होंने सर्वाइकल कैंसर से अपनी जिंदगी खोई है। मैं आपको यही बताना चाहती हूं कि सर्वाइकल कैंसर दूसरे कैंसर की तरह नहीं है, इसे रोका जा सकता है।''
''आपको सिर्फ अपना टेस्ट करवाना है और एचपीवी वैक्सीन लेना है। हम यह सब कर सकते हैं ताकि इस बीमारी के चलते किसी और को अपनी जान ना गंवानी पड़े।''
पूनम ने फिल्म 'नशा', 'जीएसटी- गलती सिर्फ तुम्हारी' (2017) और कुछ अन्य फिल्मों और टीवी शो में काम किया।
2011 में, उन्होंने उस साल क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने पर भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कपड़े उतारने की बात कहकर सुर्खियां बटोरीं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 Feb 2024 1:45 PM IST