बॉलीवुड: प्रतीक चौधरी की 'बैंड बाजा मर्डर' से फिल्मी डेब्यू, बोले- 'ऐसा किरदार पहले कभी नहीं किया'

प्रतीक चौधरी की बैंड बाजा मर्डर से फिल्मी डेब्यू, बोले- ऐसा किरदार पहले कभी नहीं किया
टीवी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के बाद, अभिनेता प्रतीक चौधरी अब फिल्मों में कदम रखने जा रहे हैं। वह फिल्म 'बैंड बाजा मर्डर' के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं।

मुंबई, 20 जुलाई (आईएएनएस)। टीवी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के बाद, अभिनेता प्रतीक चौधरी अब फिल्मों में कदम रखने जा रहे हैं। वह फिल्म 'बैंड बाजा मर्डर' के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं।

प्रतीक चौधरी ने अपने किरदार के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्होंने अब तक के अपने करियर में जितने भी किरदार निभाए हैं, यह रोल उनसे बिल्कुल अलग है। इस फिल्म में वह एक नया और अलग तरह का किरदार निभा रहे हैं।

प्रतीक ने अपने किरदार 'कुंदन' के बारे में बताते हुए कहा, "मेरा किरदार कुंदन बहुत साधारण और जमीन से जुड़ा इंसान है। वह सिंपल कुर्ता, जींस और टी-शर्ट पहनता है। उसका अंदाज नॉर्मल लेकिन स्टाइलिश है। वह एक अच्छे स्वभाव का मिलनसार और विनम्र लड़का है। उसकी सादगी ही उसकी खासियत है, जो मुझे इस किरदार में काफी पसंद आई।''

प्रतीक के लिए यह अनुभव कई मायनों में पहली बार का था। उन्होंने कहा, "यह मेरी पहली फिल्म है, पहली बार मैं लीड रोल कर रहा हूं और पहली बार इतने लंबे समय तक शूट किया है। हर चीज नई थी, इसलिए यह अनुभव खास बन रहा है। यह अनुभव एकदम नया, रोमांचक और सीखने वाला रहा। मुझे यह अनुभव जीवनभर याद रहेगा।''

'बैंड बाजा मर्डर' की 15 दिन की शूटिंग हाल ही में लखनऊ में पूरी हुई।

इस अनुभव को याद करते हुए उन्होंने कहा, "भले ही शूटिंग सिर्फ 15 दिनों की थी, लेकिन जो आपसी समझ और अपनापन हमारी टीम में बना, ऐसा लगा जैसे हम सालों से साथ काम कर रहे हों। यह शूटिंग बहुत प्यार और समझदारी से हुई, कभी भी जल्दबाजी जैसा कुछ महसूस नहीं हुआ। पूरी टीम से एक गहरा और भावनात्मक जुड़ाव हो गया था।''

प्रतीक ने बताया कि शूटिंग के आखिरी दिन सब लोग भावुक हो गए थे।

उन्होंने कहा, "इस शूटिंग में कुछ जादू जैसा था, सेट पर सिर्फ पॉजिटिव माहौल था। हर कोई बेहद प्यारा और अपने काम को लेकर समर्पित था। आज भी हम सब फिर से साथ काम करने की ख्वाहिश रखते हैं, उसी जोश और टीम भावना के साथ। ये अनुभव वाकई में बहुत खास था।''

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   20 July 2025 7:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story