राष्ट्रीय: प्रवासी भारतीय दिवस एक बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म है नेत्री जोशी

प्रवासी भारतीय दिवस एक बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म है  नेत्री जोशी
ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में दो दिनी ‘प्रवासी भारतीय सम्मेलन’ में हिस्सा लेने आई नेत्री जोशी ने खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि इस तरह का सम्मेलन अद्भुत है।

भुवनेश्वर, 10 जनवरी (आईएएनएस)। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में दो दिनी ‘प्रवासी भारतीय सम्मेलन’ में हिस्सा लेने आई नेत्री जोशी ने खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि इस तरह का सम्मेलन अद्भुत है।

इस संबंध में नेत्री जोशी ने आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने बताया कि मैं इथियोपिया से आई हूं। हम दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से आकर एक मंच पर इकट्ठा होते हैं, जहां हम अपने अनुभव और अपने देशों की संस्कृति को साझा कर सकते हैं। इस तरह से हम दुनिया को एक दिशा देने की शुरुआत कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि आप सारे भारतीयों को एक साथ जोड़कर न केवल भारत की एकता को बढ़ावा दे रहे हैं, बल्कि आप दुनिया को भी यह साफ-साफ संदेश दे रहे हैं कि हम भारतीय किस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। प्रवासी भारतीय दिवस एक बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म है, जहां हम संस्कृति, जानकारी और अनुभवों का आदान-प्रदान कर सकते हैं। यह सभी के लिए बहुत समृद्धिदायक है, खासकर उन लोगों के लिए जो यहां आ रहे हैं।

नेत्री जोशी ने कहा प्रधानमंत्री जी का 'विकसित भारत' का दृष्टिकोण पूरी तरह से सही दिशा में है। इस तरह की गतिविधियों से इसे और प्रोत्साहन मिल रहा है। विकसित भारत का मतलब सिर्फ भारत के अंदर नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में भारतीयों के विकास से है। जब हम हर जगह से विकसित होंगे, तो भारत अपने आप बढ़ेगा।

उन्होंने कहा कि हमारे लिए यह एक ऐतिहासिक क्षण है, क्योंकि हम 2047 में अपनी स्वतंत्रता के 100 साल पूरे करेंगे। विकसित भारत का विचार बिल्कुल सही है और हमारी नेतृत्व क्षमता ने यह साबित कर दिया है कि हम दुनिया के किसी भी देश से पीछे नहीं हैं। आज जिस तरह से दुनिया बदल रही है और समस्याएं बढ़ रही हैं, हमारा देश स्थिरता के साथ आगे बढ़ रहा है। मुझे लगता है कि हम सही दिशा में बढ़ रहे हैं और यह भविष्य के लिए बहुत सकारात्मक संकेत है।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन का उद्घाटन किया था। इसके बाद उन्होंने अपने संबोधन में प्रवासी भारतीयों के महत्व को रेखांकित किया था। उन्होंने कहा था कि आज वो दुनिया के किसी भी कोने में जाते हैं, तो उन्हें बहुत प्यार मिलता है और यह सबकुछ अगर आज मुमकिन हो पाया है, तो प्रवासी भारतीयों द्वारा प्राप्त की गई अभूतपूर्व सफलता की वजह से।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   10 Jan 2025 2:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story