राष्ट्रीय: राष्ट्रपति मुर्मू दो दिवसीय दौरे पर जयपुर पहुंचीं
जयपुर, 13 फरवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मंगलवार शाम को राजस्थान पहुंचीं। वह 13 और 14 फरवरी को रेगिस्तानी राज्य की यात्रा पर हैं।
राष्ट्रपति सूरत से विशेष विमान से जयपुर पहुंचीं। सांगानेर हवाईअड्डे पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
वह सीधे राजभवन पहुंचीं, जहां राज्यपाल कलराज मिश्र ने उनका स्वागत किया।
बुधवार को राष्ट्रपति मेहंदीपुर बालाजी मंदिर जाएंगी। इसके बाद वह डूंगरपुर के बेणेश्वर धाम जाएंगी, जहां वह लखपति दीदी कार्यक्रम के तहत आयोजित होने वाले महिला सम्मेलन में भाग लेंगी।
राष्ट्रपति बेणेश्वर धाम स्थित मंदिरों में पूजा-अर्चना भी करेंगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 Feb 2024 11:14 AM IST