बॉलीवुड: अंकित और मुझमें कोई सेलिब्रिटी वाइब नहीं प्रियंका चाहर चौधरी

अंकित और मुझमें कोई सेलिब्रिटी वाइब नहीं प्रियंका चाहर चौधरी
'उडारियां' में प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता की जोड़ी को काफी पसंद किया गया। इस सीरियल के बाद यह जोड़ी रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' में भी नजर आई, उनकी क्यूट केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीता। जब आईएएनएस ने एक्ट्रेस से अंकित के बारे में पूछा, तो जानिए उन्होंने क्या कहा?

नई दिल्ली, 3 अगस्त (आईएएनएस)। 'उडारियां' में प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता की जोड़ी को काफी पसंद किया गया। इस सीरियल के बाद यह जोड़ी रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' में भी नजर आई, उनकी क्यूट केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीता। जब आईएएनएस ने एक्ट्रेस से अंकित के बारे में पूछा, तो जानिए उन्होंने क्या कहा?

अंकित के साथ उनकी केमिस्ट्री को लोगों द्वारा पसंद किए जाने के सवाल पर प्रियंका ने आईएएनएस से कहा, "मुझे लगता है कि हम बहुत रियल हैं। मुझे लगता है कि यही एक क्वालिटी है जो मैं फील करती हूं। हम बहुत नॉर्मल हैं। हम दिखावा करना नहीं जानते, शायद यही बात हमें जोड़े रखती है।''

उन्होंने कहा, ''हम दोनों में कोई सेलिब्रिटी वाइब नहीं है, हम दोनों में ऐसा नहीं है... हम बहुत नॉर्मल हैं और यही हमें जोड़े रखता है। यही कुछ ऐसा भी है, जिससे हम अपने फैंस से जुड़े रहते हैं।''

दोनों से रिश्ते को लेकर अक्सर उनसे पूछा जाता हैं।

इस बारे में ज्यादा कुछ न बताते हुए, प्रियंका ने कहा, "जब कुछ होगा तो हम शेयर करेंगे। हम खुश हैं और अच्छे दोस्त हैं। हम अच्छा समय बिता रहे हैं।''

प्रियंका इन दिनों तुषार कपूर की 'दस जून की रात' सीरीज को लेकर चर्चाओं में है। वह शो के जरिए अपना ओटीटी डेब्यू कर रही हैं। उन्होंने कहा कि उनके लिए टीवी से रियलिटी शो और फिर ओटीटी तक का सफर अलग रहा है।

उन्होंने कहा, ''मैं अपनी जर्नी को पूरी तरह से एन्जॉय कर रही हूं। टीवी बहुत अलग था। मैंने कोविड के दौरान बतौर लीड एक्ट्रेस टीवी शो की शूटिंग शुरू की। फिर मैं 'बिग बॉस' में गयी, उसका एक्सपीरियंस हटकर था और अब मैं इस ओटीटी दुनिया का एन्जॉय कर रही हूं। यह काफी अच्छा रहा है।''

सभी एक्टर्स की तरह, प्रियंका भी हिंदी सिनेमा में काम करने का सपना देखती हैं।

उन्होंने कहा, ''मैं वाकई फिल्में करना चाहती हूं। हर एक्टर फिल्में और बाकी सब कुछ करना चाहेगा। इसके लिए हमें अपना रास्ता बनाना होगा। मैं जिस तरह से अपने सफर में आगे बढ़ रही हूं, उससे बहुत खुश हूं।''

"दस जून की रात" जियोसिनेमा पर स्ट्रीम होगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 Aug 2024 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story