बॉलीवुड: प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस की फोटो की शेयर, टक्सीडो सूट पहने आए नजर
मुंबई, 25 मई (आईएएनएस)। एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनस ने अपने पति और अमेरिकी पॉप स्टार निक जोनस की इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की। इस फोटो में वह टक्सीडो सूट पहने नजर आ रहे हैं।
फोटो में निक ने वाइट ब्लेजर के साथ क्रिप्स वाइट शर्ट, ब्लैक पैंट पहनी हुई है। साथ ही उन्होंने अपने लुक को बो टाई के साथ पूरा किया।
एक्ट्रेस ने तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "व्यू इन माई हेड।"
प्रियंका ने इससे पहले अपने बेडरूम से एक फोटो शेयर की थी, जिसमें उनकी बेटी मालती बालकनी में खेलती नजर आ रही हैं।
हाल ही में प्रियंका ने निक के परफॉर्मेंस की एक वीडियो पोस्ट की थी, जिसमें वह अपने हिट नंबर 'जेलस' पर परफॉर्म कर रहे थे।
वह कान में एनुअल एचआईवी-एड्स चैरिटी डिनर में परफॉर्मेंस दे रहे थे।
वर्कफ्रंट की बात करें तो, प्रियंका ने हाल ही में जॉन सीना और इदरीस एल्बा के साथ अपनी एक्शन कॉमेडी फिल्म 'हेड ऑफ स्टेट' की शूटिंग पूरी की।
'हेड ऑफ स्टेट' का निर्देशन इल्या नैशुलर ने किया है। वह इससे पहले 'हार्डकोर हेनरी' और 'नो बडी' जैसी फिल्में बना चुके हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 May 2024 1:11 PM IST