बॉलीवुड: मानसिक और शारीरिक रूप से चुनौतीपूर्ण रहा फिटनेस वर्कआउट से दूरी बनाना प्रियांशु पैन्यूली

मुंबई, 9 जुलाई (आईएएनएस)। एक्टर प्रियांशु पैन्यूली ने बताया कि हर्निया सर्जरी की वजह से उन्हें अपने फिटनेस रूटीन या वर्कआउट से दूरी बनानी पड़ी। फिटनेस को अपनी जिंदगी का अहम हिस्सा मानने वाले प्रियांशु के लिए यह फैसला आसान नहीं था।
प्रियांशु ने अपने अनुभव को शेयर करते हुए बताया, “फिटनेस मेरे लिए हमेशा से काफी मायने रखता है। लेकिन, जब मुझे हार्निया का पता चला, तो सर्जरी करानी पड़ी और वर्कआउट रूटीन को पूरी तरह बंद करना पड़ा।”
उन्होंने बताया कि यह फैसला उनके लिए मानसिक और शारीरिक दोनों ही रूप से चुनौतीपूर्ण था। एक्टर ने बताया, “रिकवरी का दौर दर्द से भरा था, लेकिन मैंने इस दौरान समझा कि कभी-कभी रुकना ही सबसे बड़ा कदम होता है। मैंने बिना किसी झिझक के खुद को ठीक होने का समय दिया। हालांकि, यह मेरे लिए मानसिक और शारीरिक रूप से चुनौतीपूर्ण रहा। मेरा मानना है कि स्वास्थ्य सबसे पहले आता है।”
अब पूरी तरह ठीक होने के बाद प्रियांशु अपने फिटनेस रूटीन में नए जोश के साथ वापसी की योजना बना रहे हैं। उन्होंने कहा, “जब आप पूरी तरह स्वस्थ हो जाते हैं, तो नई एनर्जी के साथ वापसी कर सकते हैं और मैं अब यही करने जा रहा हूं।”
वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियांशु जल्द ही वेब सीरीज ‘पान परदा जर्दा’ में नजर आएंगे, जो सेंट्रल इंडिया में अफीम तस्करी की पृष्ठभूमि पर आधारित है।
इस सीरीज में प्रियांशु पैन्यूली के साथ एक्टर गुरमीत सिंह, शिल्पी दासगुप्ता, मृगदीप सिंह लांबा और सुपर्ण एस वर्मा जैसे निर्देशक और हुसैन दलाल, अब्बास दलाल, राधिका आनंद और विभा सिंह जैसे लेखक की टीम शामिल हैं। साल 2023 में इस सीरीज की घोषणा की गई थी।
इसके अलावा, प्रियांशु के पास फिल्म ‘तेरे इश्क में’ भी है, जिसमें कृति सेनन और धनुष लीड रोल में हैं। यह फिल्म एकतरफा प्यार, लालसा और भावनात्मक उथल-पुथल की थीम पर आधारित है। आनंद एल राय के निर्देशन में बनी इस फिल्म में एआर रहमान ने संगीत दिया है।
यह फिल्म 28 नवंबर को हिंदी और तमिल भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 July 2025 12:59 PM IST