राजनीति: आम लोगों को बजट से क्या है उम्मीदें; रोजगार, महंगाई पर राहत की आस
नई दिल्ली, 23 जुलाई (आईएएनएस)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश करेंगी। वित्त मंत्री सीतारमण लगातार सातवीं बार केंद्रीय बजट 2024-25 पेश करेंगी। बजट से आम लोगों को बड़ी उम्मीदें हैं। आईएएनएस ने देश के बजट पर आम लोगों से उनकी राय जानी।
दिल्ली के रहने वाले के.एन. श्रीवास्तव प्रोडक्शन सेक्टर को बढ़ाने पर जोर देते हुए कहते हैं, “सरकार को रोजगार पर ध्यान देना चाहिए। उसके लिए आवश्यक है कि प्रोडक्शन सेक्टर पर ध्यान दिया जाए, क्योंकि प्रोडक्शन से ही ज्यादा रोजगार बढ़ सकते हैं। इससे सीनियर सिटीजन को कोई खास फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि उनके लिए बहुत सारी स्कीम्स हैं, लेकिन बेरोजगारों के लिए स्कीम की संख्या बढ़ाने की जरूरत है। सरकार को प्रोडक्शन पर ध्यान देना चाहिए। इससे रोजगार बढ़ेंगे।“
महंगाई के सवाल पर वह कहते हैं, " बरसात के बाद महंगाई अपने आप कंट्रोल हो जाएगी। यह बजट बिल्कुल विकसित भारत का बजट होगा। सबकी भागीदारी होगी, युवा शक्ति को नौकरी मिलेगी, तब अपने आप भारत विकसित बनेगा।“
इसके अलावा पूरा देश इस आम बजट को टकटकी लगाए आशा भरी निगाहों से देख रहा है। रोटी, कपड़ा, मकान जैसी मूलभूत जरूरतों के अलावा शिक्षा, स्वास्थ्य, इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी आम लोगों को मोदी सरकार से बड़ी आस है।
बता दें कि संसद का बजट सत्र सोमवार से शुरू हो गया। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के इस दूसरे संसद सत्र के 12 अगस्त तक चलने की संभावना है। सत्र में 22 दिनों की अवधि के दौरान 16 बैठकें होंगी।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार 3.0 का पहला पूर्ण बजट संसद में पेश कर रही हैं। यह उनका लगातार सातवां बजट है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   23 July 2024 11:11 AM IST