बॉलीवुड: शादी के बाद पति पुलकित ने 'पहली रसोई' की रस्म में बनाया हलवा, कृति खरबंदा ने शेयर की तस्वीरें
मुंबई, 29 मार्च (आईएएनएस)। एक्ट्रेस कृति खरबंदा ने अपने पति व एक्टर पुलकित सम्राट की शादी के बाद 'पहली रसोई' की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की। इन तस्वीरों में वह हलवा बनाते दिख रहे हैं।
कृति ने तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''ग्रीन फ्लैग अलर्ट! कल कुछ बड़ा हुआ और मैं फिर से प्यार में पड़ गई। मुझे सोचा नहीं था कि ऐसा हो सकता है, लेकिन फिर भी ये हुआ। कल पुलकित की पहली रसोई हुई। मैं किचन में गई और देखा कि वह हलवा बना रहा है।''
कृति ने कहा: "मैंने उनसे पूछा कि वह क्या कर रहे हैं और उन्होंने कहा 'हलवा बना रहा हूं, ये मेरी पहली रसोई है।' मैं उनपर हंसने लगी और उन्हें बताया कि पहली रसोई लड़की की होती है बेबी। जिसपर उन्होंने कहा, 'ये बहुत फालतू बात है। हम दोनों ने तय किया था कि इस रिश्ते में हम दोनों बराबर जिम्मेदारी निभाएंगे।'''
''आपने दिल्ली में हमारे परिवार के लिए खाना बनाया, मैं बेंगलुरु में हमारे परिवार के लिए खाना बनाऊंगा। सिंपल! उन्होंने सिंपल शब्द का इस्तेमाल किया। उन्होंने सिंपल तरीके से सब कुछ बदल दिया।''
इसके बाद कृति ने अपने पति को धन्यवाद दिया।
एक्ट्रेस ने आगे लिखा, ''तू सब्र का फल है बेबी, सबसे मीठा!'' इसके बाद उन्होंने नजरबट्टू के इमोजी के साथ 'थू-थू-थू' लिखा।
बता दें कि कुछ सालों तक डेटिंग करने के बाद, इस कपल ने 15 मार्च को शादी की ली। वे अपने रिश्ते के बारे में बात करने से कभी नहीं कतराते और अक्सर उन्हें इवेंट्स, डिनर डेट और छुट्टियां मनाते हुए एक साथ देखा जाता है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   29 March 2024 3:24 PM IST