अपराध: पुणे पुलिस ने रेव पार्टी पर डाली रेड, मास्टरमांइड भी गिरफ्त में

मुंबई, 27 जुलाई (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के पुणे शहर की पुलिस ने रेव पार्टी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुणे में हुई इस रेव पार्टी में एक बड़ेी राजनीतिक पार्टी का रिश्तेदार भी शामिल है। पुणे पुलिस ने आईएएनएस से इसकी पुष्टि की है।
पुणे के आलिशान खराड़ी इलाके के एक अपार्टमेंट से रेव पार्टी चल रही थी। पुलिस की ओर से रविवार तड़के करीब 3:30 बजे कार्रवाई की गई। इस रेड में शराब, गांजा सहित कई नशीली सामग्री जब्त की गई। पांच पुरुषों और दो महिलाओं को हिरासत में लिया गया है।
पुणे पुलिस के मुताबिक एफआईआर की प्रक्रिया चल रही है जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। अभी ये सभी हिरासत में हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है।
फ्लैट में तीन अन्य महिलाएं भी थीं, जो मौके से फरार हो गईं। उनकी तलाश की जा रही है। हिरासत में ली गईं दो युवतियां कॉलेज पास आउट हैं, और पांच लोगों में से एक पर पहले भी जुआ खेलने का केस दर्ज है, जबकि दो डॉक्टर हैं। एक अन्य के बैकग्राउंड ग्राउंड की जांच की जा रही है।
पुणे पुलिस ने आईएएनएस से बताया कि पुणे रेव पार्टी में एक बड़ी राजनीतिक पार्टी के वरिष्ठ नेता का रिश्तेदार भी गिरफ्तार किया गया है। उसे इस रेव पार्टी का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है।
बता दें कि यह छापेमारी 26 जुलाई की देर रात की गई। छापेमारी के दौरान ड्रग्स, हुक्का और शराब जब्त की गई।
पुणे पुलिस की अपराध शाखा को इस पार्टी के बारे में गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की। पुलिस ने पार्टी स्थल पर छापा मारा और वहां मौजूद संदिग्धों को हिरासत में ले लिया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   27 July 2025 1:23 PM IST