राजनीति: पीएम नरेंद्र मोदी आज ओडिशा, झारखंड में करेंगे प्रचार
नई दिल्ली, 11 मई (आईएएनएस)। देश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए राजनीतिक दलों के नेता जोर शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को ओडिशा और झारखंड में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
पीएम नरेंद्र मोदी सुबह 10:30 बजे ओडिशा के कंधमाल में अपनी पहली जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर 12:15 बजे बलांगिर में और दोपहर 1:45 बजे बारगढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे।
बाद में पीएम मोदी झारखंड का दौरा करेंगे और शाम 5 बजे चतरा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तेलंगाना में चुनाव प्रचार करेंगे।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी आंध्र प्रदेश का दौरा करेंगे और दोपहर 12:30 बजे कडप्पा में पुट्टा एस्टेट बिल्ट-अप सर्कल में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 May 2024 12:22 PM IST