राष्ट्रीय: पंजाब बजट 2024 कोई नया टैक्स नहीं, महिलाओं के लिए 1,000 रुपए पर चुप्पी
चंडीगढ़, 5 मार्च (आईएएनएस)। पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने विधानसभा में मंगलवार को भगवंत मान सरकार का बजट पेश किया। वित्त मंत्री ने बिना किसी नए टैक्स के 2 लाख 4 हजार 918 करोड़ रुपये का बजट प्रस्ताव पेश किया। यह राज्य की आम आदमी पार्टी सरकार का तीसरा बजट है।
बजट का फोकस शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल और बुनियादी ढांचे पर था। लेकिन राज्य की खराब वित्तीय स्थिति के कारण 18 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए 1 हजार रुपये के अपने चुनावी वादे पर सरकार ने चुप्पी साधे रखी।
वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने कहा, ''सरकार ने कोई नया टैक्स नहीं लगाया गया है। 2024-25 में कुल 1 लाख 3 हजार 936 करोड़ रुपये का राजस्व मिलने होने की उम्मीद है, जिसमें से स्वयं का टैक्स राजस्व 58 हजार 900 करोड़ रुपये होगा।
पंजाब को केंद्रीय टैक्सों से अपने हिस्से के रूप में 22 हजार 41 करोड़ रुपये और केंद्र से सहायता अनुदान के रूप में 11 हजार 748 करोड़ रुपये मिलेंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   5 March 2024 9:20 PM IST