राष्ट्रीय: मसूरी में पुलिस-बदमाश मुठभेड़ पर मुख्यमंत्री धामी ने डीजीपी को दिए कड़े निर्देश
देहरादून, 24 जनवरी (आईएएनएस)। मसूरी में 21 जनवरी को देर पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ में एसआई मिथुन कुमार के पेट में गोली लगी थी। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में भी गोली लगी थी। इस मुठभेड़ पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एसएसपी अजय सिंह को दोषियों पर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है।
मामले में एसएसपी अजय सिंह ने लापरवाही बरतने वाले दो पुलिस कर्मियों को तत्काल सस्पेंड कर दिया। बुधवार को मुख्यमंत्री धामी ने मसूरी में पुलिस-बदमाश की मुठभेड़ की घटना पर नाराजगी जाहिर करते हुए डीजीपी अभिनव कुमार को पुलिस बल को सुरक्षा के जरूरी सामान बुलेटप्रूफ जैकेट और हेलमेट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी मसूरी की घटना पर काफी नाराज हैं। पुलिस बल को सुरक्षा के जरूरी सामान बुलेटप्रूफ जैकेट और हेलमेट उपलब्ध कराए जाएंगे।
--आईएएनएस
स्मिता/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   24 Jan 2024 8:22 PM IST