पर्यावरण: तेज हवाओं और बूंदाबांदी के बाद दिल्ली में पारा छह डिग्री लुढ़का

तेज हवाओं और बूंदाबांदी के बाद दिल्ली में पारा छह डिग्री लुढ़का
दिल्ली-एनसीआर में बुधवार रात से चल रही तेज हवाओं और कुछ इलाकों में गुरुवार सुबह हुई हल्की बूंदाबांदी के बाद गुरुवार सुबह पारा छह डिग्री लुढ़क गया जिससे काफी दिनों से गर्मी की तपिश झेल रहे लोगों ने राहत महसूस की।

नई दिल्ली, 20 जून (आईएएनएस)। दिल्ली-एनसीआर में बुधवार रात से चल रही तेज हवाओं और कुछ इलाकों में गुरुवार सुबह हुई हल्की बूंदाबांदी के बाद गुरुवार सुबह पारा छह डिग्री लुढ़क गया जिससे काफी दिनों से गर्मी की तपिश झेल रहे लोगों ने राहत महसूस की।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी के सफदरजंग मौसम केंद्र पर गुरुवार सुबह न्यूनतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो बुधवार की तुलना में 5.6 डिग्री कम है। बुधवार को न्यूनतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस रहा था। विभाग ने बताया कि गुरुवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। बुधवार को यह 43.6 डिग्री सेल्सियस था।

दिल्ली-एनसीआर में बुधवार शाम से ही तेज हवाएं चल रही हैं। इससे रात के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। एक अरसे बाद राष्ट्रीय राजधानी में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे आया है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान में कहा गया है कि आज धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है। शुक्रवार को भी आसमान में बादल छाये रहने और बारिश या धूल भरी आंधी की संभावना जताई गई है। शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 29 डिग्री और अधिकतम 41 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

विभाग ने 23 जून से फिर लू चलने का पूर्वानुमान जारी किया है जो कम से कम 26 जून तक जारी रहेगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   20 Jun 2024 11:01 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story