राजनीति: चीन में राजस्थान के युवक की हत्या, परिजनों ने लगाई इंसाफ की गुहार

चीन में राजस्थान के युवक की हत्या, परिजनों ने लगाई इंसाफ की गुहार
राजस्थान के जालौर के रहने वाले युवक की चीन में हत्या कर दी गई है। वह कुछ दिनों पहले बिजनेस के सिलसिले में चीन गया था, जहां उसका कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया। अपहरण करने वालों ने उसके परिजनों को फोन कर एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगी। रकम नहीं दिए जाने पर युवक को जान से मारने की बात भी कही।

जालौर, 28 जून (आईएएनएस)। राजस्थान के जालौर के रहने वाले युवक की चीन में हत्या कर दी गई है। वह कुछ दिनों पहले बिजनेस के सिलसिले में चीन गया था, जहां उसका कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया। अपहरण करने वालों ने उसके परिजनों को फोन कर एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगी। रकम नहीं दिए जाने पर युवक को जान से मारने की बात भी कही।

परिजन रकम की व्यवस्था नहीं कर पाए, जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। उसके घर में अब मातम पसरा हुआ है। हालांकि, पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेने के बाद जांच तेज कर दी है। पुलिस ने परिजनों को आश्वस्त किया है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मृतक का नाम सतीश है और उसके भाई का नाम हितेश है। हितेश को गत 23 जून को जानकारी दी गई कि चीन में उसके भाई का अपहरण कर उसे जान से मारने की धमकी दी गई है।

सतीश पहले मुंबई में ही काम करता था, लेकिन बीते दिनों उसके किसी दोस्त ने बताया कि अगर चीन से वह मोबाइल बनाने का पार्ट्स भारत लाकर बेचे तो उसे अच्छा खासा मुनाफा हो सकता है। इसके बाद वो चीन चला गया, जहां उसने मोबाइल पार्ट्स को भारत में लाकर व्यापार करना शुरू कर दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक, वो तकरीबन दो सालों तक चीन में रहा, जहां उसने यही काम किया। सतीश ने चीन में मोबाइल के पार्ट्स बनाने वाली कंपनी में काम किया। उसका प्लान था कि कुछ दिनों तक इस कंपनी में काम करने के बाद वो खुद का व्यापार शुरू करेगा, लेकिन इससे पहले ना जाने कैसे वो चीन में एक गिरोह के संपर्क में आ गया, जिसकी वजह से उसे अपनी जान गंवानी पड़ी। उधर, परिजन शव के आने का इंतजार कर रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक, वीजा के लिए मंजूरी मिलने के बाद ही शव को परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा, जिसके बाद अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू होगी।

मृतक सतीश के चाचा ने बताया, “मोबाइल पार्ट्स का काम अच्छा चल रहा था। वो जल्द ही अपना व्यापार शुरू करने वाला था। बीते दिनों वो चीन के गुआंगजो शहर गया, जहां उसने अपना व्यापार शुरू करने का मन बनाया था, वहां उसने कोविन नाम के किसी व्यक्ति के साथ काम करना शुरू कर दिया।“

चाचा ने आरोप लगाया कि जिस कोविन के साथ सतीश काम कर रहा था, उसी ने उसकी हत्या कर दी।

उधर, इस पूरे मामले पर सांसद लुंबाराम का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, “हमने जल्द से जल्द शव को परिजनों को सुपुर्द करने के संबंध में केंद्रीय मंत्री एस. जयशंकर को पत्र लिखा है, लेकिन वीजा नहीं मिल पा रहा है, जिसकी वजह से अंतिम संस्कार करने में देरी हो रही है और दुर्भाग्य से अभी तक तो हमें यह भी जानकारी नहीं मिल पा रही है कि आखिर शव कहां और किस स्थिति में है। लेकिन मैं एक सांसद होने के तौर पर परिजनों को पूरा विश्वास दिलाता हूं कि मैं उनकी मदद के लिए पूरी तरह से तैयार हूं।“

सांसद ने कहा कि हम इस मामले को यहीं विराम नहीं देंगे, बल्कि आगे उच्च स्तर पर लेकर जाएंगे और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करेंगे। इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित करेंगे कि विदेशों में हमारे भारतीय भाई-बहनों को किसी भी प्रकार का संकट ना आए।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 Jun 2024 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story