लोकसभा चुनाव 2024: मध्य प्रदेश की छह लोकसभा सीटों पर थम गया प्रचार, 19 अप्रैल को मतदान
भोपाल, 17 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में पहले चरण के चुनाव का प्रचार थम गया है। राज्य की छह संसदीय सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होना है, प्रचार के अंतिम दिन सभी राजनीतिक दलों ने अपनी ताकत झोंकने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अधिकांश स्थानों पर भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है।
राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि राज्य में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में छह लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों सीधी, शहडोल, जबलपुर, मण्डला, बालाघाट और छिंदवाड़ा में 19 अप्रैल को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होना है। बालाघाट संसदीय क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्र बैहर, लांजी और परसवाड़ा के सभी मतदान केंद्रों में सुबह 7 से दोपहर 4 बजे तक मतदान होगा।
राजन ने बताया कि मतदान शुरू होने के डेढ़ घंटे पहले सुबह 5.30 बजे मॉकपोल की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। यह प्रक्रिया प्रत्याशी या उसके अधिकृत एजेंट की उपस्थिति में होगी। यदि कोई प्रत्याशी या उसका एजेंट तय समय पर केंद्र पर उपस्थित नहीं होता है तो 15 मिनट तक उसका इंतजार किया जाएगा। इसके बाद मतदान दलों और अन्य सदस्यों की उपस्थिति में मॉकपोल की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। न्यूनतम 50 वोट से मॉकपोल किए जाने का प्रावधान है, जिसमें नोटा भी शामिल होगा। मॉकपोल की प्रक्रिया प्रारंभ करने से पूर्व बैलेट यूनिट एवं वीवीपीएटी को वीवीपीएटी कम्पार्टमेंट में रखा जाएगा। कंट्रोल यूनिट को पीठासीन अधिकारी की टेबल या मतदान अधिकारी के टेबल पर रखना होगा।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान समाप्ति के लिए निर्धारित समय के 48 घंटे से पहले से चुनाव प्रचार बंद करने का प्रावधान है। इतना ही नहीं बाहरी व्यक्ति को क्षेत्र को छोड़ना होता है।
बता दें कि छह संसदीय क्षेत्रों में तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं के अलावा उम्मीदवारों ने जनसभाएं की और अपनी नीतियों, अब तक के कामकाज के ब्यौरे के साथ चुनावी घोषणा पत्र की भी चर्चा की। राज्य में लोकसभा की 29 सीटें हैं, जिनमें चार चरणों में मतदान होना है। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 April 2024 9:33 PM IST