अपराध: जम्मू-कश्मीर पेपर लीक मामले में ईडी का एक्शन, यतिन यादव की संपत्ति कुर्क
नई दिल्ली, 6 अप्रैल (आईएएनएस)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जम्मू-कश्मीर कार्यालय ने आरोपी यतिन यादव और उसके सहयोगी लोकेश कुमार की संपत्तियां कुर्क की है।
जम्मू-कश्मीर पुलिस के 1,200 उप-निरीक्षकों की भर्ती के लिए जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (जेकेएसएसबी) द्वारा परीक्षा आयोजित की थी, जिसका पेपर लीक हो गया था। इस मामले में कार्रवाई करते हुए ईडी ने यतिन यादव की संपत्ति कुर्क की है।
ईडी की तरफ से जम्मू-कश्मीर पुलिस उप-निरीक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत आरोपी यतिन यादव एवं अन्य पर यह कार्रवाई की गई है, जिसमें यतिन यादव एवं अन्य पर लगभग 1 करोड़ रुपए की रकम लीक पेपर को बेचकर कमाने का आरोप है।
ईडी ने सीबीआई द्वारा दायर एफआईआर और आरोप पत्र के आधार पर आरोपी यतिन यादव और 23 अन्य आरोपी के खिलाफ जांच शुरू की है। ईडी की जांच से पता चला कि आरोपी यतिन यादव ने अन्य आरोपी व्यक्तियों के साथ आपराधिक साजिश के तहत प्रश्न पत्र प्राप्त करने के इच्छुक विभिन्न उम्मीदवारों से संपर्क किया और 15 से 30 लाख रुपये तक लेकर लीक प्रश्न पत्र उपलब्ध करवाया।
ईडी की छानबीन के दौरान संदिग्ध बैंक खातों की जांच से पता चला कि लेन-देन नकदी जमा और अन्य तरीके से यतिन यादव से संबंधित बैंक खातों में ट्रांसफर किया गया था। धनराशि उनकी स्वामित्व वाली फर्म मेसर्स न्यू ग्लोबल फ्यूमिगेशन कॉर्पोरेशन में भी भेजी गई थी और फिर छोटी-छोटी रकम के रूप में इसे अन्य जगह या तो खर्च किया गया या फिर भेजा गया। फिलहाल मामले में आगे की जांच जारी है।
--आईएएनएस
एसके/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 April 2024 3:11 PM IST