अपराध: नाबालिग लड़कियों को बेचने वाले गिरोह की महिला सदस्य गिरफ्तार, रेलवे स्टेशन से एक बच्ची बरामद

नाबालिग लड़कियों को बेचने वाले गिरोह की महिला सदस्य गिरफ्तार, रेलवे स्टेशन से एक बच्ची बरामद
झारखंड की सबसे पुरानी औद्योगिक नगरी जमशेदपुर की रेल पुलिस ने राज्य की नाबालिग बच्चियों को बड़े महानगरों में बेचने वाले रैकेट से जुड़ी एक महिला को रविवार को गिरफ्तार किया।

जमशेदपुर, 9 फरवरी (आईएएनएस)। झारखंड की सबसे पुरानी औद्योगिक नगरी जमशेदपुर की रेल पुलिस ने राज्य की नाबालिग बच्चियों को बड़े महानगरों में बेचने वाले रैकेट से जुड़ी एक महिला को रविवार को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने दिल्ली बेचने के लिए ले जाई जा रही एक नाबालिग बच्ची को भी बरामद किया है। यह बच्ची जमशेदपुर के परसुडीह लोको कॉलोनी की रहने वाली बताई जा रही है।

बच्ची को बेचने के आरोप में जिस महिला को गिरफ्तार किया गया है, उसका नाम निशु तियू है। वह पूर्व सिंहभूम की डुमरिया की रहने वाली है। उसने प्रारंभिक पूछताछ में स्वीकार किया है कि वह बच्चियों को बेचने वाले रैकेट से जुड़ी है। उसने बताया है कि रांची की रहने वाली अंजली कच्छप ने उसे इस काम में लगाया था। लड़कियों को रांची तक पहुंचाने का किराया भी उसे अंजलि कच्छप ही देती थी।

उसने बताया कि पहले वह दिल्ली में काम करती थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात अंजलि कच्छप से हुई थी और उसने इसे नेटवर्क से जोड़ा था। हर लड़की की एवज में उसे 10-15 हजार रुपये दिए जाते थे। अब तक बेची गई ज्यादातर लड़कियां आदिवासी समाज की हैं।

जमशेदपुर के परसुडीह थाने में निशु तीयू से पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उसके बयान के आधार पर माना जा रहा है कि अंजली कच्छप इस रैकेट की किंगपिन है।

पुलिस के अनुसार, निशु तीयू की निशानदेही पर जिस बच्ची को ट्रेन से बरामद किया गया है, उसे अंजलि कच्छप ही अपने साथ लेकर दिल्ली जा रही थी। पुलिस के पहुंचते ही वह चकमा देकर भाग निकली। उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

बरामद बच्ची को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। झारखंड में इसके पहले भी लड़कियों को बेचने वाले कई गिरोह का खुलासा हुआ है। इनके निशाने पर गरीब और अशिक्षित आदिवासी लड़कियां होती हैं, जिन्हें वे महानगरों में बेहतर नौकरी और करियर का झांसा देकर अपने साथ ले जाते हैं और वहां खरीदारों से मोटी रकम लेकर उन्हें बेच डालते हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   9 Feb 2025 8:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story