राष्ट्रीय: नोएडा में एसटीएफ और पुलिस ने पकड़ा फर्जी कॉल सेंटर, 6 महिला समेत 8 गिरफ्तार

नोएडा में एसटीएफ और पुलिस ने पकड़ा फर्जी कॉल सेंटर, 6 महिला समेत 8 गिरफ्तार
नोएडा सेक्टर-63 पुलिस और एसटीएफ मुख्यालय लखनऊ की संयुक्त टीम ने फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा करते हुए मास्टरमाइंड सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपी इंडिया बुल फाइनेंस के नाम पर लोन दिलाने का झांसा देकर ठगी करते थे।

नोएडा, 22 फरवरी (आईएएनएस)। नोएडा सेक्टर-63 पुलिस और एसटीएफ मुख्यालय लखनऊ की संयुक्त टीम ने फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा करते हुए मास्टरमाइंड सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपी इंडिया बुल फाइनेंस के नाम पर लोन दिलाने का झांसा देकर ठगी करते थे।

टीम ने अंकित, विजेंद्र प्रताप, प्रिया शुक्ला, छाया सिंह (मास्टरमाइंड), आंचल चौधरी, सुलेखा, अर्चना और शिवानी को सेक्टर-63 के सी-4 से गिरफ्तार किया। इनके पास से 17 एटीएम और क्रेडिट कार्ड, 35 मोबाइल फोन, 13 प्री-एक्टिवेटेड सिमकार्ड, दो टैब, तीन लैपटॉप, चार आधार कार्ड, 11,190 रुपए समेत अन्य सामान जब्त किए गए।

पुलिस ने बताया कि आरोपी लोन दिलाने के नाम पर जीएसटी के भुगतान का झांसा देते थे। यूपीआई पर पेमेंट लेने के बाद धोखाधड़ी करते थे। इन्होंने जस्ट डायल और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से ग्राहकों डीटेल्स जमा की थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

--आईएएनएस

पीकेटी/एबीएम

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 Feb 2024 1:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story