क्रिकेट: लखनऊ में आईपीएल पर सट्टा खिलाने वाले 12 गिरफ्तार, दुबई से जुड़े हैं सट्टेबाजों के तार
लखनऊ, 25 मार्च (आईएएनएस)। लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में पुलिस ने एसबीआई एन्क्लेव के एक फ्लैट से 12 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है।
अधिकारियों ने बताया, ''इन सट्टेबाजों के तार दुबई से जुड़े हैं। इनका पूरा कारोबार टेलीग्राम ऐप के जरिए चल रहा था। गिरफ्तारियां रविवार को की गईं। वे आईपीएल मैचों पर ऑनलाइन सट्टा खेल संचालित कर रहे थे।''
पुलिस ने उनके पास से 45 मोबाइल फोन, पांच लैपटॉप और अन्य सामान बरामद किया है। आरोपियों के आधा दर्जन बैंक खातों में 10 लाख रुपये मिले। इन खातों को पुलिस ने फ्रीज कर दिया। सट्टेबाजी का खेल दुबई से ऑपरेट किया जा रहा था।
साउथ लखनऊ के डीसीपी तेज स्वरूप सिंह ने कहा, ''सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में स्थित एसबीआई एन्क्लेव नामक अपार्टमेंट के एक फ्लैट में आईपीएल मैचों पर ऑनलाइन सट्टेबाजी की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस टीम ने छापेमारी कर वहां से 12 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से 45 मोबाइल फोन, पांच लैपटॉप, दो टैबलेट, छह चेक बुक, दो पासबुक, 14 आधार कार्ड, दो पैन कार्ड, 21 डेबिट और एक क्रेडिट कार्ड बरामद किया।''
डीसीपी आगे कहा, ''पकड़े गए आरोपियों की उम्र 19 से 29 साल के बीच है। उन्होंने अपना नाम रोहन गोप, आशीष कुमार सिंह, शुभम कुमार, जैकी कुमार, विजय वावरी, प्रभात कुमार, राहुल राय, बिट्टू कुमार साह, राहुल कुमार, दीपक शर्मा, एकलव्य कुमार निशाद और विजय कुमार बताया है।''
डीसीपी ने सट्टेबाजों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को 25 हजार का इनाम देने का ऐलान किया है।
वहीं साउथ लखनऊ के एडीसीपी शशांक सिंह ने बताया कि पकड़े गए जालसाज ऑनलाइन सट्टे का कारोबार चला रहे थे। आरोपी टेलीग्राम ऐप के जरिए लोगों से संपर्क करते थे।
इसके बाद सट्टेबाज लेनदेन के लिए लोगों को क्यूआर कोड भेजते हैं। इसके क्यूआर कोड के जरिए लोग जालसाजों को पैसे भेजते थे और फिर सट्टेबाज उनका पैसा आईपीएल में निवेश कर देते थे।
एडीसीपी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ अब तक एनसीआरबी पोर्टल पर 25 शिकायतें दर्ज की जा चुकी हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 March 2024 9:04 AM IST