राजस्थान भरतपुर पुलिस ने फ्रॉड इन्वेस्टमेंट केस का भंडाफोड़ किया, 5 लोग गिरफ्तार
जयपुर, 20 नवंबर (आईएएनएस)। राजस्थान पुलिस हेडक्वार्टर के निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए भरतपुर पुलिस ने एक बड़े फ्रॉड इन्वेस्टमेंट नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है, जिसने देश भर में 3 लाख से ज्यादा बेगुनाह इन्वेस्टर्स को ठगा। इससे उन्हें 3,500 करोड़ रुपए से ज्यादा का आर्थिक नुकसान हुआ।
एक अधिकारी ने बताया कि पांच मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और काफी संपत्ति जब्त कर ली गई है।
उन्होंने बताया कि यह बड़ा ऑपरेशन भरतपुर के डिस्ट्रिक्ट सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस, दिगंत आनंद की सीधी देखरेख में बनी एक स्पेशल टीम ने किया, जिसका नेतृत्व सर्कल ऑफिसर पंकज यादव कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि यह धोखाधड़ी तब सामने आई जब 12 नवंबर को मथुरा गेट पुलिस स्टेशन में एक केस दर्ज किया गया। इसमें आरोप लगाया गया कि एक नकली इन्वेस्टमेंट वेबसाइट, एक मोबाइल एप्लीकेशन के साथ, लोगों को ज्यादा रिटर्न, बोनस और इंसेंटिव का वादा करके क्रिप्टोकरेंसी और फॉरेक्स मार्केट में इन्वेस्ट करने के लिए लुभा रही थी।
अधिकारी ने कहा कि जांच से पता चला कि कंपनी सेबी, आरबीआई, एमसीए या भारत में किसी भी सक्षम रेगुलेटरी अथॉरिटी के साथ रजिस्टर्ड नहीं थी।
उन्होंने कहा कि हालांकि वेबसाइट ने दावा किया कि वह 2016 से रूस से काम कर रही है, लेकिन पुलिस को पता चला कि नेटवर्क ने असल में नवंबर 2022 में जयपुर में अपना काम शुरू किया था।
अधिकारी ने कहा कि संदीप सिगर और रजत शर्मा नाम के लोग इस धोखाधड़ी वाले काम को बनाने और उसके मैनेजमेंट के पीछे मुख्य लोग के तौर पर सामने आए।
वेबसाइट ने गलत तरीके से बताया कि उसके 4.7 मिलियन यूजर हैं और मैनेजमेंट के तहत 4.3 बिलियन डॉलर की संपत्ति है। उन्होंने कहा कि हालांकि, फिजिकल वेरिफिकेशन से पता चला कि यूजर बेस असल में लगभग 4.7 मिलियन था, लेकिन फ्रॉड से जमा किए गए असल डिपॉजिट की रकम 350 मिलियन रुपये (लगभग 3,100 करोड़ रुपए) थी।
उन्होंने आगे बताया कि यही ग्रुप एक और नकली इन्वेस्टमेंट वेबसाइट, पीवीपी डॉटकॉम भी चला रहा था, जिसके जरिए लगभग 9,000 यूजर्स से 58 मिलियन डॉलर (500 करोड़ रुपए से ज्यादा) की ठगी की गई।
उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस बड़े पैमाने पर साइबर फ्रॉड के सिलसिले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने कहा कि पुलिस ने 40 लाख रुपए कैश, सोने की ज्वेलरी, पांच लग्जरी गाड़ियां और लगभग 40 लाख रुपए की क्रिप्टोकरेंसी जब्त की है। यह कार्रवाई इर्रेगुलर डिपॉजिट स्कीम्स प्रोहिबिशन एक्ट, 2019 की अलग-अलग धाराओं और बीएनएस के संबंधित प्रावधानों के तहत की गई है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 Nov 2025 10:44 PM IST












