अपराध: विश्वेंद्र सिंह ने भरतपुर राजघराने के जेवरात चुराने का आरोप लगाते हुए पत्नी और बेटे के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर
जयपुर, 8 जून (आईएएनएस)। राजस्थान के पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने जारी पारिवारिक विवाद के बीच कथित तौर पर अपनी पत्नी दिव्या सिंह और बेटे अनिरुद्ध पर चोरी का आरोप लगाते हुए भरतपुर के मथुरा गेट थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
तत्कालीन भरतपुर राजघराने के सदस्य विश्वेंद्र सिंह ने अपनी शिकायत में कहा है कि मां-बेटे ने सोने और हीरे के करोड़ों रुपये के गहने चुरा लिए हैं जिन पर उनके परिवार का हक था।
मामले पर विश्वेंद्र सिंह की कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है। उनसे संपर्क करने के सभी प्रयास विफल रहे। पुलिस भी मामले में चुप्पी साधे हुए है।
इस बीच शिकायत की प्रति सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
राज्य के पूर्व कैबिनेट मंत्री ने पुलिस को बताया है कि दिव्या और अनिरुद्ध ने भरतपुर रॉयल फैमिली रिलिजस एंड सेरिमोनियल ट्रस्ट के लॉकर से सोने और हीरे के 10 किलोग्राम जेवरात चुरा लिए हैं जिनकी कीमत करोड़ों में है।
ये जेवरात डिफेंस कॉलोनी स्थित न्यू डेल्ही वॉल्ट लिमिटेड में संयुक्त लॉकर संख्या 1402 में रखे थे।
विश्वेंद्र सिंह ने अपनी शिकायत में कहा है लॉकर को उनकी इजाजत के बिना 16 बार खोला गया।
शिकायत में उन्होंने लिखा है, "दिव्या और अनिरुद्ध ने भरतपुर रॉयल फैमिली रिलिजस एंड सेरिमोनियल ट्रस्ट से इस्तीफा दे दिया था। उनकी ट्रस्ट की सदस्यता 19 मार्च 2024 को समाप्त हो गई थी। मैं 2 अप्रैल 2011 को 10 किलोग्राम सोना लेकर आया था। उसे भरतपुर में सुरक्षित रखने के लिए कोई जगह नहीं थी, इसलिए उसे दिल्ली के लॉकर में रखा गया था।"
उल्लेखनीय है कि विश्वेंद्र सिंह ने (भरतपुर के) एसडीएम कोर्ट में पिछले महीने अपनी पत्नी और बेटे के खिलाफ आवेदन दिया था जिसमें कहा गया था कि उन्हें ठीक से खाना नहीं दिया जा रहा है।
उन्होंने कई और गंभीर आरोप लगाये थे। उन्होंने कहा था कि उन्हें लोगों से मिलने नहीं दिया जा रहा है, आर्थिक रूप से कमजोर किया जा रहा है और पुश्तैनी संपत्ति हड़पी जा रही है।
विश्वेंद्र सिंह ने आवेदन में अपनी पत्नी और बेटे से हर महीने पांच लाख रुपये की मांग की है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 Jun 2024 3:34 PM IST