लोकसभा चुनाव 2024: लालू यादव के स्वास्थ्य की चिंता, भाजपा प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी का बयान
सारण, 21 अप्रैल (आईएएनएस)। बिहार की सारण लोकसभा सीट सबसे हॉट सीट बनती जा रही है। गुजरते वक्त के साथ चुनावी सरगर्मी दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है।
भाजपा ने सारण से मौजूदा सांसद राजीव प्रताप रूडी को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं, महागठबंधन की ओर से राजद कोटे से रोहिणी आचार्य को टिकट मिला है।
राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि उन्हें लालू यादव के स्वास्थ्य की चिंता सता रही है। बच्चे बुढ़ापे में मां-बाप की सेवा के लिए होते है। यहां तो सब उल्टा ही दिख रहा है। इतनी भीषण गर्मी में लालू जी अपने बच्चो के लिए छपरा में कैंप कर रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि तबियत खराब रहने के बावजूद उनको उनके परिवार के लोग इतना परेशान कर रहे हैं कि उनको छपरा में कैंप करना पड़ रहा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, "लालू जी छपरा कहां आते हैं। पांच-दस साल में भी कभी आए होंगे, लेकिन इन लोगों ने तो कैंप करवा दिया।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 April 2024 9:45 PM IST