राष्ट्रीय: रेल सेफ्टी को लेकर जो चुनौतियां, उनका समाधान ढूंढना चाहिए राजीव रंजन
पटना, 30 जुलाई (आईएएनएस)। जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने रेल हादसों को लेकर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि जिंदगियां अहम हैं और चुनौतियों से पार पाने के लिए समाधान ढूंढना आवश्यक है। उनकी ये प्रतिक्रिया चक्रधरपुर रेल हादसे के बाद आई है।
रेल हादसों के पीछे क्या कारण है और इसे कैसे रोका जा सकता है इस पर जेडीयू के प्रवक्ता राजीव रंजन ने आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने कहा कि भारतीय रेलवे अर्थव्यवस्था की लाइफलाइन है। पूरा हिंदुस्तान कहीं न कहीं रेल मार्ग से जुड़ा हुआ है। इसमें कोई दो राय नहीं है कि यात्रियों की जिंदगी बेहद अहम है और ऐसे में हाल के दुर्घटनाओं से साफ है कि सेफ्टी को लेकर जो चुनौतियां हैं उसका समाधान ढूंढा जाना बेहद आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि वैसे जो आधुनिकतम तकनीक है, जो इससे जुड़ी हुई टेक्नोलॉजी है उनको लिया जाना बेहद आवश्यक है आज सबसे बड़ी चुनौती सेफ्टी की है। उसका समाधान हम ढूंढेंगे तो निश्चित तौर पर दुर्घटनाओं में कमी आएगी।
इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली बेसमेंट हादसे पर भी अपनी राय रखी। कहा कि कोचिंग संस्थानों में सख्ती के साथ जो गाइडलाइंस हैं, उनका संचालकों द्वारा पालन किया जाना चाहिए और यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि दिशा निर्देशों का पालन किया जाए। अगर किसी कोचिंग संस्थान में नियमों की अवहेलना हो रही है तो सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
वहीं, आरक्षण के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के द्वारा रोक लगाने पर राजीव रंजन ने कहा कि मुझे लगता है अभी विस्तृत सुनवाई बाकी है। विस्तृत सुनवाई के बाद कई पक्ष सामने आएंगे। उसके बाद कुछ भी प्रतिक्रिया देना उचित होगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   30 July 2024 3:07 PM IST