खेल: निक नाइट ने जडेजा की जमकर तारीफ की
राजकोट, 15 फरवरी (आईएएनएस)। इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज निक नाइट ने रवींद्र जडेजा की जमकर तारीफ की और उन्हें टेस्ट क्रिकेट के लिए अपनी विश्व प्लेइंग-11 में शामिल करने की इच्छा व्यक्त करते हुए कहा कि दुनिया में भारतीय ऑलराउंडर जितने अच्छे खिलाड़ी नहीं हैं।
राजकोट में भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट के पहले दिन जडेजा अपने शानदार बल्लेबाजी कौशल का प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम के लिए संकटमोचक बनकर उभरे।
ऐसे नाजुक समय में जब भारत 3 विकेट पर 33 रन बनाकर संघर्ष कर रहा था। उस समय बल्लेबाजी करने आए, जडेजा ने संयम बनाए रखते हुए शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा के साथ शतकीय साझेदारी में अपना 21वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया।
निक नाइट ने स्पोर्ट्स18 को बताया, "मेरा मानना है कि जडेजा मेरी विश्व प्लेइंग-11 में शुरुआती पसंदों में से एक हैं। वह आपको सबकुछ देते हैं, वह टीम को जो संतुलन देते हैं। इसके अलावा उनके अन्य कौशल, उनकी फील्डिंग के कारण, यहां तक कि टेस्ट में भी वह शानदार कैच लेते हैं। मुझे नहीं लगता कि दुनिया में उनके जैसे खिलाड़ी बहुत ज्यादा हैं।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   16 Feb 2024 2:05 PM IST