खेल: यह प्रदर्शन देखकर मजा आया रोहित
राजकोट, 18 फरवरी (आईएएनएस) भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में 434 रन की अब तक की सबसे बड़ी जीत और सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाने के बाद कहा कि उन्हें यह प्रदर्शन देखकर मजा आया।
रोहित चौथे दिन टेस्ट मैच समाप्त हो जाने के बाद कहा, '' जब आप टेस्ट क्रिकेट खेलते हो तो आप दो या तीन दिन का नहीं पांच दिन का सोचते हैं। हमने अच्छे शॉट खेले और उनको दबाव में रखा। हमारी गेंदबाजी में दम हैं, मैंने बस टीम को संयम के लिए कहा और यह प्रदर्शन देखकर मजा आया।''
उन्होंने कहा,'' तीन विकेट गिरने के बाद भी हमारे पास कई अनुभवी खिलाड़ी हैं, जो वापसी करा सकते थे। दायें और बायें हाथ के बल्लेबाज थे। सरफराज खान के बारे में सभी जानते हैं वह किस स्तर का खिलाड़ी है। जो भी टेस्ट के हिसाब से और विरोधी टीम के गेंदबाजी संयोजन के हिसाब से होगा उसी तरह से हमारा टीम संतुलन भी होगा।''
रोहित ने कहा,''टॉस जीतना अच्छा रहा, क्योंकि हम जानते हैं भारत में टॉस जीतना और बड़ा स्कोर बनाना कितना अहम है। जब इंग्लिश बल्लेबाज मार रहे थे तो मैंने संयम रखने को कहा। गेंदबाजी आक्रमण पर मुझे गर्व है। दो युवा बल्लेबाजों की साझेदारी बहुत अहम थी हम एक बड़े स्कोर तक पहुंच पाए। बाद में जडेजा ने अच्छा किया। मैं यशस्वी के बारे में अधिक कुछ नहीं कहना चाहूंगा, मैं बस चाहता हूं जो वह कर रहा है वह करता रहे।''
पराजित टीम इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा , ''दूसरे दिन जब हमने बेन डकेट का विकेट गंवाया तो यह हमारे लिए गलत रहा। हम भारत के स्कोर तक पहुंचने में नाकामयाब रहे। कई बार चीजें हिसाब से नहीं जा पाती हैं। हम जानते हैं कि कभी कभी चीज आपके हिस्से में नहीं जाती है। हम इस मैच को पीछे छोड़ देंगे और हमारा अगले दो मैचों पर ध्यान होगा जहां पर हम सीरीज जीतना चाहेंगे।''
--आईएएनएस
आरआर
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 Feb 2024 12:55 PM IST