भोजन और स्वास्थ्य: दिल्ली के लजीज खाने के शौकीन राजकुमार राव; राजमा-चावल, आलू परांठा और चाट बेहद पसंद
नई दिल्ली, 9 मई (आईएएनएस)। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता राजकुमार राव खाने के मामले में कभी पीछे नहीं रहते। वह राजमा-चावल, आलू परांठा और चाट के शौकीन हैं।
गुरुग्राम के रहने वाले राजकुमार को दिल्ली की गलियों में मिलने वाले लजीज खाने का स्वाद बेहद पसंद है।
आईएएनएस से बात करते हुए उन्होंने बताया, "मुझे दिल्ली का खाना सबसे बेहतरीन लगता है।"
एक्टर ने कहा, ''चूंकि मैं शाकाहारी हूं, इसलिए मुझे राजमा-चावल, आलू परांठा और फिर चाट भी बेहद पसंद है।"
राजकुमार को वड़ा-पाव भी अच्छा लगता है।
राजकुमार राव ने कहा, ''वड़ा-पाव भी अच्छा है... चूंकि मैं वड़ा-पाव खाकर बड़ा नहीं हुआ हूं, इसलिए टेस्ट उतना डेवलप नहीं हो पाया है। लेकिन फिर भी ऐसी चीजें हैं जिनका स्वाद मुंबई में बेहतर है। दोनों जगहों की अपनी पॉजिटिविटी और नेगेटिविटी हैं।''
राजकुमार अपनी अपकमिंग फिल्म 'श्रीकांत' के रिलिज होने का इंतजार कर रहे हैं, जो 10 मई को सिनेमाघरों में आयेगी।
फिल्म में ज्योतिका और शरद केलकर भी हैं। यह उद्योगपति श्रीकांत बोला के जीवन पर आधारित है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 May 2024 12:33 PM IST