सिनेमा: पत्नी पत्रलेखा के साथ न्यूजीलैंड घूम रहे राजकुमार राव, पतझड़ के मौसम में दिए रोमांटिक पोज

मुंबई, 3 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेता राजकुमार राव अपनी आने वाली फिल्म 'मालिक' को लेकर चर्चा में हैं। इन दिनों वह अपनी पत्नी पत्रलेखा के साथ न्यूजीलैंड में छुट्टियां मना रहे हैं।
खूबसूरत वादियों, झीलों और पहाड़ों के बीच असली प्राकृतिक अनुभव से जुड़ने के लिए राजकुमार और पत्रलेखा ने न्यूजीलैंड को चुना। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि दोनों न्यूजीलैंड में पतझड़ के मौसम का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं। दोनों आर्ट से भरे अंगूर के बागों में घूमते दिख रहे हैं। इस दौरान उन्होंने हेलिकॉप्टर से पहाड़ों के सुंदर नजारों का भी आनंद लिया।
दोनों ऑकलैंड के पास स्थित ब्रिक बे वाइन और स्कल्प्चर ट्रेल पर भी घूमने गए। इस दौरान दोनों हाथों में हाथ डाले टहलते नजर आए। यह जगह खूबसूरत कलाकृतियों और प्रकृति से भरी हुई है।
इसके अलावा, उन्होंने झील के पास बैठकर सुकून के पल भी बिताए।
राजकुमार राव और पत्रलेखा ने वहां के स्थानीय गाइड रिंगी से दिलचस्प बातचीत की। उन्होंने रिंगी से माओरी समुदाय की पारंपरिक कहानियां और उनके अलग जीवन के बारे में जाना।
बता दें कि फैंस राजकुमार राव की आगामी फिल्म 'मालिक' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मेकर्स ने हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया।
ट्रेलर लगभग 2 मिनट 45 सेकंड का है। कहानी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की पृष्ठभूमि पर आधारित है। इसमें साल 1988 का दौर दिखाया गया है।
ट्रेलर की शुरुआत में पुलिस की भारी फोर्स दिखती है और बैकग्राउंड से वॉयस-ओवर सुनाई देता है, ''एक मजबूर बाप की औलाद हो तुम, जो नहीं हो वो बनने का ट्राई न करो।''
इसके बाद स्क्रीन पर राजकुमार राव नजर आते हैं। वह कंधे पर बंदूक लेकर ताव में चलते हुए दिखते हैं। इसमें दिखाया गया है कि कैसे एक आम आदमी गैंगस्टर बनता है और फिर राजनीति में उतरकर विधायक का पद भी हासिल कर लेता है। फिल्म में देखना यह होगा कि वह अपने 'मालिक' के सफर को कैसे आगे लेकर जाता है।
ट्रेलर में मानुषी छिल्लर भी नजर आईं, जो राजकुमार राव की पत्नी का किरदार निभा रही हैं। इसके अलावा स्वानंद किरकिरे, सौरभ शुक्ला और अंशुमान पुश्कर भी अहम रोल में हैं।
ट्रेलर में हुमा कुरैशी के गाने 'दिल थाम के' की भी झलक देखने को मिली। 'मालिक' के निर्देशक पुलकित हैं। फिल्म 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 July 2025 7:06 PM IST