बॉलीवुड: इंटरनेशनल सुशी डे पर रकुल प्रीत ने फैंस को दी शुभकामनाएं, शेयर की फोटो

इंटरनेशनल सुशी डे पर रकुल प्रीत ने फैंस को दी शुभकामनाएं, शेयर की फोटो
एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक अनदेखी तस्वीर शेयर की और फैंस को इंटरनेशनल सुशी डे की शुभकामनाएं दीं।

मुंबई, 18 जून (आईएएनएस)। एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक अनदेखी तस्वीर शेयर की और फैंस को इंटरनेशनल सुशी डे की शुभकामनाएं दीं।

फोटो में रकुल हाथ में चॉपस्टिक पकड़े ग्रीन आउटफिट में एक रेस्तरां में बैठी नजर आ रही हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "मैं अपनी सुशी के लिए इंतजार कर रही हूं!! सभी सुशी लवर्स को हैप्पी वर्ल्ड सुशी डे!!"

बता दें कि सुशी एक जापानी डिश है, जिसे दुनियाभर में कई जगहों पर काफी पसंद किया जाता है। इसे चावल, सिरका, सीफूड और सब्जियों के साथ तैयार किया जाता है। इंटरनेशनल सुशी डे सुशी के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है।

पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो रकुल ने 21 फरवरी को गोवा में एक्टर व फिल्म मेकर जैकी भगनानी से शादी की।

वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो उनके पास 'मेरी पत्नी का रीमेक' और 'इंडियन 2' पाइपलाइन में हैं।

उन्हें तमिल-तेलुगु द्विभाषी हॉरर थ्रिलर फिल्म 'बू' में भी देखा गया। इस फिल्म को एएल विजय ने लिखा और निर्देशित किया है। फिल्म में विश्वक सेन, निवेथा पेथुराज, मंजिमा मोहन, मेघा आकाश और रेबा मोनिका जॉन लीड रोल में हैं।

रकुल इससे पहले 'थैंक गॉड', 'डॉक्टर जी', 'कट्टपुतली', 'रनवे 34', 'दे दे प्यार दे' और 'सरदार का ग्रैंडसन' जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

वहीं प्रोड्यूसर के तौर पर जैकी का पिछला प्रोजेक्ट अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर 'बड़े मियां छोटे मियां' था। वह जल्द ही फिल्म 'सूर्यपुत्र महावीर कर्ण' और 'मिशन लायन' को प्रोड्यूस करेंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 Jun 2024 4:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story