राजनीति: रामकृपाल यादव और बिहार के मंत्री नितिन नबीन ने विपक्ष पर बोला हमला

बेगूसराय, 7 सितंबर (आईएएनएस)। बिहार में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, राजनीतिक गतिविधियां तेज होती जा रही हैं। रविवार को बेगूसराय के को-ऑपरेटिव कॉलेज परिसर में एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसे स्थानीय विधायक कुंदन कुमार ने आयोजित किया। इस सम्मेलन में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे।
कार्यक्रम में एनडीए के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति रही, जिनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव और बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नबीन शामिल थे। जैसे ही ये नेता मंच पर पहुंचे, 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम्' के नारों से पूरा परिसर गूंज उठा।
अपने भाषण में रामकृपाल यादव ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर सीधा निशाना साधा। उन्होंने कहा, "तेजस्वी यादव आजकल सिर्फ राहुल गांधी के पीछे-पीछे ताली बजाते फिर रहे हैं। इससे उनकी खुद की छवि धूमिल हो रही है। यह पूरे वोटर अधिकार यात्रा में भी देखने को मिला। कभी गाड़ी चला रहे थे और राहुल गांधी मौज कर रहे थे।"
रामकृपाल ने कहा कि लालू प्रसाद यादव की बात अलग थी। वो कांग्रेस के साथ थे, लेकिन कभी उनके पीछे नहीं चलते थे, हमेशा बराबरी में खड़े रहते थे।
इस मौके पर बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नबीन ने नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने कहा, "पहले पटना से बेगूसराय आने में 7 घंटे लगते थे, आज वही सफर 2 घंटे में पूरा हो जाता है। यही है असली बदलाव, यही है विकास मॉडल।"
नबीन ने बताया कि ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में सड़कों का जाल बिछाया गया है और राज्य में चार लेन की सड़कों के साथ-साथ कई नए एक्सप्रेसवे बन रहे हैं, जिनमें केंद्र सरकार का भी सहयोग है।
दोनों नेताओं ने मंच से कार्यकर्ताओं से एकजुट रहने और आगामी चुनाव में एनडीए की निर्णायक जीत सुनिश्चित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने विकास देखा है और अब समय आ गया है कि इस विकास को वोट के जरिए मजबूत किया जाए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 Sept 2025 11:52 PM IST