राजनीति: कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा के लोग 370 और 35A की वापसी चाहते हैं, उन्हें जवाब देना चाहिए भाजपा

हजारीबाग, 24 अगस्त (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा को बताना चाहिए कि क्या वो नेशनल कॉन्फ्रेंस के आर्टिकल '370 और 35A' की वापसी के ऐलान से सहमत हैं या नहीं ?
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल '370 और 35A' को निरस्त कर दिया। इसके साथ ही वहां के दलितों आदिवासियों और पिछड़ों के साथ हो रहे भेदभाव को खत्म करके उन्हें आरक्षण देने का काम किया। साथ ही केंद्र सरकार के कर्मचारी जो जम्मू कश्मीर में काम करते थे, उन्हें पहले चुनाव के दौरान वोट देने का अधिकार नहीं था। अब उन्हें भी मतदाता सूची में शामिल होने का अधिकार मिल गया है।
उन्होंने कहा कि आगामी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। लोकतंत्र में कोई भी राजनीतिक दल किसी भी अन्य दल से गठबंधन कर चुनाव लड़ सकता है और सरकार बना सकता है, इसमें कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन नेशनल कॉन्फ्रेंस ने एक अलग झंडा होने की घोषणा की है। इस पर मेरा एक सवाल कांग्रेस पार्टी और झारखंड में उसके सहयोगी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा से है, कि क्या आप नेशनल कॉन्फ्रेंस की इस घोषणा के समर्थन में है ?
बाबूलाल मरांडी ने आगे कहा कि यह देश की अखंडता और एकता को चोट पहुंचाने वाली बात है। नेशनल कॉन्फ्रेंस ने कहा है कि अगर हमें विधानसभा चुनाव में बहुमत मिला तो फिर से आर्टिकल 370 और 35 को बहाल किया जाएगा। यानी जम्मू कश्मीर में एक बार फिर से आतंकवाद और उग्रवाद का दौर शुरू होगा। कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा को बताना चाहिए कि क्या वो 370 और 35A की वापसी से सहमत है या नहीं ?
बता दें कि जम्मू कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच गठबंधन हुआ है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने गुरुवार को इसकी घोषणा की और कहा कि राज्य की 90 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस के साथ गठबंधन को अंतिम रूप दे दिया गया है।
जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव कराए जाएंगे। पहले चरण का चुनाव 18 सितंबर को होगा। वहीं दूसरे चरण का चुनाव 25 सितंबर और तीसरे चरण का चुनाव 1 अक्टूबर को होगा। मतगणना 4 अक्टूबर को होगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   24 Aug 2024 9:40 PM IST