राजनीति: झारखंड में पांच जिलों के एसपी सहित 10 आईपीएस अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग

झारखंड में पांच जिलों के एसपी सहित 10 आईपीएस अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग
झारखंड सरकार ने मंगलवार देर शाम पांच जिलों के एसपी सहित कुल 10 आईपीएस अफसरों के पदस्थापन-स्थानांतरण की अधिसूचना जारी की।

रांची, 28 अगस्त (आईएएनएस)। झारखंड सरकार ने मंगलवार देर शाम पांच जिलों के एसपी सहित कुल 10 आईपीएस अफसरों के पदस्थापन-स्थानांतरण की अधिसूचना जारी की।

कुमार गौरव को लातेहार, अमित कुमार सिंह को साहिबगंज, निधि द्विवेदी को जामताड़ा, अनिमेष नैथानी को गोड्डा और डॉ. विमल कुमार को गिरिडीह का नया एसपी बनाया गया है। जिन अन्य आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया है, उनमें अंजनी अंजन को रांची में एंटी करप्शन ब्यूरो का एसपी बनाया गया है। अंजनी कुमार झा हजारीबाग स्थित झारखंड पुलिस एकेडमी में बतौर एसपी तैनात किए गए हैं।

इसी तरह दीपक कुमार शर्मा को एससीआरबी, नाथू सिंह मीणा को एसआईबी और मनीष टोप्पो को रांची में स्पेशल ब्रांच के एसपी के तौर पर पोस्टिंग दी गई है। इन अफसरों के स्थानांतरण-पदस्थापन की अधिसूचना सरकार के गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के उपसचिव ओमप्रकाश तिवारी के हस्ताक्षर से जारी की गई है।

--आईएएनएस

एसएनसी/सीबीटी

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 Aug 2024 12:07 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story