सिनेमा: रानी चटर्जी ने छत पर किया वर्कआउट, फैंस बोले- एक नंबर
मुंबई, 18 जुलाई (आईएएनएस)। भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस रानी चटर्जी हॉटनेस के मामले में बॉलीवुड अदाकाराओं को बराबर की टक्कर देती हैं। गुरुवार को उन्होंने अपना एक वर्कआउट वीडियो शेयर किया और लिखा, "शूटिंग से पहले, कुछ कैलोरी बर्न की।"
रानी ने इंस्टाग्राम पर इसे अपलोड किया। इसमें वह पेस्टल पिंक एथलीजर में छत पर वर्कआउट करती नजर आ रही हैं। वीडियो की शुरुआत में वह 'कॉफी' पीती दिख रहीं हैं।
वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "जब भी वक्त मिले... गांव की सुबह और छत पर धूप.. शूट से पहले कुछ कैलोरी बर्न की। नोट- सिंदूर शूट के लिए लगाया है।"
रानी के इस रील पर फैन्स जमकर कमेंट कर रहे हैं।
एक फैन ने कमेंट में कहा, "हिट एंड फिट योग करे",दूसरे फैन ने कमेंट में कहा, "बहुत खूब एक नंबर"
वर्कफ्रंट की बात करें तो रानी को पिछली बार शो 'बेटी हमारी अनमोल' में देखा गया था। इसमें जूही असलम और प्रथम कुंवर लीड रोल में हैं। वह 'मस्तराम', 'वर्जिन भास्कर 2' और 'वो पहला प्यार' जैसे वेब शो का भी हिस्सा रही हैं।
रानी जल्द ही 'ए बैड मैन बाबू', 'परिवार के बाबू', 'भाभी मां', 'नाचे दूल्हा गली-गली' और 'मेरा पति मेरा देवता है' में नजर आएंगी।
बता दें कि रानी चटर्जी का असली नाम साहिबा शेख है। सभी सरकारी दस्तावेजों में वो इसी नाम से पहचानी जाती हैं। उनकी फिल्मी नाम से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा भी है। बताया जाता है कि साल 2004 में वह भोजपुरी फिल्म 'ससुरा बड़ा पैसा वाला' की शूटिंग कर रही थीं। इस फिल्म का एक सीन मंदिर में शूट होना था।
कथित तौर पर जब एक रिपोर्टर ने उनसे उनका नाम पूछा तब डायरेक्टर ने हंगामे से बचने के लिए उनका नाम बदलकर रानी चटर्जी बता दिया। डायरेक्टर को डर था कि वहां के लोग मुस्लिम लड़की के मंदिर में प्रवेश करने से हंगामा कर सकते हैं। इसके बाद वह रानी के नाम से ही मशहूर हो गईं। उन्होंने कई भोजपुरी फिल्मों, जैसे 'दामाद जी', 'बंधन टूटे ना', 'त्योहार', 'दिलजले', 'फूल बनल अंगार', 'गंगा यमुना सरस्वती' और 'धड़केला तोहरा नाम करेजवा' में काम किया।
रानी ने 'खतरों के खिलाड़ी 10' में हिस्सा लिया था। वह 'मस्तराम', 'वर्जिन भास्कर 2' और 'वो पहला प्यार' जैसे वेब शो का भी हिस्सा रही हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 July 2024 3:22 PM IST