बॉलीवुड: 52 के हुए रणवीर शौरी, बॉलीवुड का ये अंटररेटेड स्टार जो मजदूरी करने को भी तैयार
मुंबई, 18 अगस्त (आईएएनएस)। बॉलीवुड एक्टर रणवीर शौरी आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं। रणवीर शौरी ने बड़े संघर्षों और मेहनत से फिल्म उद्योग में अपनी जगह बनाई है। लेकिन ये भी मायानगरी की माया ही है कि आज 22 साल बाद वो मजदूरी करने को भी तैयार हैं।
बॉलीवुड में हर कलाकार यही सपना लेकर आता है कि वो एक दिन बहुत बड़ा स्टार बनेगा और करोड़ों कमाएगा। ऐसा होता भी है, लेकिन कई कलाकार ऐसे भी होते हैं, जिनके अंदर अपार क्षमता और प्रतिभा होने के बावजूद वो कामयाबी नसीब नहीं हो पाती जिसके वो हकदार होते हैं।
ऐसे ही एक बेहतरीन अभिनेता रणवीर शौरी हैं। उनका जन्म 18 अगस्त 1972 को पंजाब के जालंधर में हुआ था। बहुत कम लोग जानते हैं कि उन्होंने 21 साल की उम्र में फिल्म निर्माता बनने का सपना देखा था। रणवीर ने करियर के शुरुआती दिनों में वीजे के तौर पर काम किया था। इसी दौरान उन्हें फिल्म का ऑफर मिला, जिसे उन्होंने तुरंत स्वीकार भी कर लिया।
रणवीर शौरी ने अपने करियर की शुरुआत 'एक छोटी सी लव स्टोरी' फिल्म के साथ की थी। यह फिल्म साल 2002 में रिलीज हुई थी, जिसमें रणवीर शौरी ने अभिनेत्री मनीषा कोइराला के साथ स्क्रीन शेयर किया था।अपने 22 साल के करियर में रणवीर ने कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया।
'जिस्म', 'लक्ष्य', 'प्यार के साइड इफेक्ट्स', 'खोसला का घोंसला', 'एक था टाइगर', 'बजाते रहो', 'ट्रैफिक सिग्नल', 'सिंह इज किंग', 'चांदनी चौक टू चाइना', 'हैप्पी एंडिंग', 'हल्का' और 'टाइगर जिंदा है' जैसी फिल्म में उनके अभिनय को सराहा गया। फिल्मों के अलावा उन्होंने कई वेब सीरीज में भी काम किया है।
रणवीर शौरी की पर्सनल लाइफ भी चुनौतियों से भरपूर रहीं। एक समय ऐसा था कि पूजा भट्ट और रणवीर शौरी बेहद करीब थे और सीरियस रिलेशनशिप में थे, लेकिन कुछ समय बाद दोनों की राहें जुदा हो गईं। इसके बाद रणवीर शौर्य अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा के साथ शादी के बंधन में बंधे। दोनों ने साल 2010 में शादी की थी और उनका एक बेटा हारून भी हुआ। शादी के एक दशक बाद रणवीर और अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा का तलाक हो गया।
रणवीर अपने किरदारों के जैसे ही हैं। कभी गंभीर, कभी संवेदनशील तो कभी हंसाने वाले। छिछलापन छू भी नहीं पाया है और उनका यही रूप 'बिग बॉस ओटीटी 3' में दिखा। भले टाइटल नहीं जीत पाए लेकिन दर्शकों के दिलों में अपने लिए खास जगह जरूर बना गए।
ये जुझारू एक्टर मेहनत से नहीं डरता। तभी तो रणवीर शौरी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर मेरा खराब समय आएगा तो मैं मजदूरी भी करूंगा, मुझे इसमें कोई भी समस्या नहीं है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 Aug 2024 8:43 AM IST