राजनीति: कांवड़ियों को पानी पिलाने वाले राशिद चर्चा में, खुलकर कर रहे लोग तारीफ
अंबाला, 2 अगस्त (आईएएनएस)। अंबाला में कांवड़ियों को ठंडा जल पिलाने वाले राशिद इन दिनों खूब चर्चा में हैं। मुस्लिम होकर उनके द्वारा कांवड़ियों की जल सेवा का काम करना हर किसी के मन को भा रहा है। आम दिनों में राशिद अंबाला में नारियल पानी बेचने का काम करते हैं, लेकिन मानवता के नाते वे कांवड़ियों की सेवा कर रहे हैं।
आज सावन माह की शिवरात्रि है। आज शाम को ही कांवड़िये अपनी कांवड यात्रा समाप्त करेंगे। अंबाला का एक मुस्लिम युवक, कांवड़ियों की सेवा कर रहा है। थके हुए कांवड़ियों को ठंडा जल पिला रहा है। वास्तव में यह एक प्यारा और मानवता भरा दृश्य है। इस खुदा के बन्दे का नाम राशिद है, जो कांवड़ यात्रा के दौरान जल सेवा कर रहा है। कांवड़ यात्रा के दौरान यह सुबह से शाम तक कांवड़ियों के लिए जल और कांवड़ रखने का काम करता है। वे गिलास में ठंडा पानी भरकर लोगों को पानी पिला रहे हैं।
राशिद कहते हैं, “मैंने कावड़ियों की सेवा के लिए ठंडे जल का इंतज़ाम किया हुआ है। ये यहां पर आकर ठंडा पानी पीकर आगे चले जाते हैं। यहां से 100 से 150 तक कांवड़िए हर रोज निकलते हैं, जिनकी सेवा करने का उन्हें मौका मिलता है।”
वहीं, हरिद्वार व ऋषिकेश से कावड़ लेकर जा रहे युवकों का कहना है कि वे हरिद्वार व ऋषिकेश से कांवड लेकर वापस राजपुरा जा रहे हैं, जहां पर शिवलिंग पर गंगाजल चढ़ाकर अपनी यात्रा समाप्त करेंगे।
उन्होंने बताया कि वे ऋषिकेश से पैदल कावड़ लेकर आ रहे हैं। रास्ते में भी जगह-जगह कांवड़ शिविर लगे हुए थे। जहां उनकी खूब सेवा की जा रही है। उन्हें रास्ते में कोई परेशानी नहीं हुई है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   2 Aug 2024 6:19 PM IST