लोकसभा चुनाव 2024: मेरा बूथ सबसे मजबूत पीएम मोदी बोले, 10 साल में जो हुआ वो सिर्फ ट्रेलर है, अभी तो बहुत कुछ करना है
नई दिल्ली, 3 अप्रैल (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' कार्यक्रम के तहत पश्चिम बंगाल के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं से नमो एप के जरिए संवाद किया।
पीएम मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल के भाजपा कार्यकर्ता जिन विपरीत परिस्थितियों में काम करते हैं, उनकी जितनी प्रशंसा की जाए, वो कम है। हमारे भाजपा कार्यकर्ता अपने जीवन को संकट में डालकर भी जनसेवा के लिए समर्पित रहते हैं। आप लोगों की कड़ी मेहनत की वजह से आज पश्चिम बंगाल के लोगों का भाजपा पर भरोसा निरंतर बढ़ रहा है।
कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि बीते 10 साल में जो हुआ वो तो सिर्फ ट्रेलर है, अभी तो बहुत कुछ करना है। उन्होंने कहा कि बंगाल में हर चुनाव के समय टीएमसी द्वारा हिंसा का सहारा लेकर भाजपा को रोकने की कोशिश होती है। देश ने ये भी देखा है कि भाजपा कार्यकर्ता निडर होकर अपने बूथ पर डटे रहे और वोटरों का साथ दिया। एक बार फिर आप चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं। मैं आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं कि आपकी मेहनत रंग लाएगी। आपकी मेहनत देशवासियों के मन में उत्साह और उमंग भी जगाएगी।
उन्होंने बंगाल में सबसे पहले भाजपा कार्यकर्ता लतिका हलदर से संवाद किया। पीएम मोदी ने उनसे कहा कि आप अपने बूथ के हर व्यक्ति से मिलें। उन्हें भाजपा की हर एक नीतियों के बारे में बताएं और उनकी अपेक्षाओं से जुड़ें। बूथ स्तर, मंडल और विधानसभा स्तर पर अपने वोटर्स का पूरा डेटा पास रखें।
पीएम मोदी ने भाजपा कार्यकर्ता गांगुली सरकार से बातचीत में कहा कि ईडी ने बंगाल से 3,000 करोड़ रुपए अटैच किया हुआ है। अगर साबित हो जाएगा तो हम गरीबों को उनका पैसा वापस दिलाएंगे।
विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों में ये दोस्ती का नाटक करते है। वहीं, बंगाल में एक-दूसरे को टक्कर देने का दावा कर रहे हैं। इनकी लड़ाई एक-दूसरे से नहीं है, इनकी लड़ाई भाजपा से है, क्योंकि भाजपा सरकार ने इनके ऊपर शिकंजा कस दिया है। ये चाहे कितनी भी ताकत लगा दें। लेकिन, हम भ्रष्टाचार पर कार्रवाई रोकने वाले नहीं है। भाजपा परिवारवाद के खिलाफ भी आवाज उठाती आई है, इसलिए परिवारवाद वाली पार्टियां आज एक मंच पर जुट गई हैं। इनको लगता है कि एक सुर में मोदी को गाली देने से इनका भ्रष्टाचार रुक जाएगा। लेकिन, अब इन भ्रष्टाचारियों के पास सिर्फ जेल या फिर जमानत का रास्ता बचा है।
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के चुनाव में सबसे बड़ी चुनौती चुनावी हिंसा की होती है, लेकिन चुनाव आयोग ने सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए हैं। हम सब भी बंगाल की स्थिति पर नजर बनाए रखते हैं। हमें हर वोटर के घर पहुंचकर उन्हें हौसला देना है कि वे निडर होकर मतदान करें। बीते 10 वर्षों में केंद्र सरकार ने गरीबों के जीवन को बदलने के लिए कई योजनाएं लागू की है। इसी का परिणाम है कि आज करीब 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं। हमारी नीयत सही है, इसलिए नतीजे सही हैं।
उन्होंने कहा कि बंगाल के लोग अब समझ चुके हैं कि टीएमसी सरकार ना तो केंद्र की योजनाएं ठीक से लागू होने देती है और ना ही खुद से काम करती है। सरकारी खजाने की लूट और गुंडों का संरक्षण, टीएमसी सरकार का एजेंडा हो गया है। सरकार के महत्वपूर्ण विभाग जेल से चल रहे हैं। इस सरकार में ना तो लोगों का जीवन सुरक्षित है और ना ही महिलाओं का सम्मान।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 April 2024 7:53 PM IST