टेलीविजन: 'ध्रुव तारा' में दफनाने वाले सीन की शूटिंग के दौरान मैं जिंदगी की अहमियत को समझ सकी रिया शर्मा
मुंबई, 23 मई (आईएएनएस)। शो 'ध्रुव तारा - समय सदी से परे' में लीड रोल में नजर आने वाली एक्ट्रेस रिया शर्मा ने दफनाने वाले सीन की शूटिंग के अपने एक्सपीरियंस को शेयर किया।
रिया शर्मा शो में तारा का किरदार निभा रही हैं। सीक्वेंस की शूटिंग की चुनौतियों के बारे में बात करते हुए रिया ने कहा, "यह एक अलग अनुभव था। मुझे डर और दुःख दोनों एक साथ महसूस हो रहा था। इस सीक्वेंस की शूटिंग चुनौतीपूर्ण थी क्योंकि मैं सिर से पैर तक कीचड़ से सनी थी। मेरे दिमाग में कई तरह की बातें चल रही थी, जिससे मुझे उन लोगों के प्रति सहानुभूति होने लगी, जो दुनिया में असहनीय पीड़ा सहते हैं।''
उन्होंने कहा, "उस सीन में, मैं वहां लाश बनकर लेटी हुई जिंदगी की अहमियत को समझ सकी। मैं अपने परिवार वालों के साथ बिताए पलों के बारे में सोचने लगी और महसूस करने लगी कि मैं कितनी भाग्यशाली हूं कि मैं अपनी जिंदगी को खुलकर जी रही हूं। जैसे ही शूटिंग खत्म हुई, मैंने तुरंत अपने माता-पिता को फोन किया और उनसे बहुत सारी बात की।''
'ध्रुव तारा - समय सदी से परे' सोनी सब चैनल पर सोमवार से शनिवार रात 8 बजे प्रसारित होता है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   23 May 2024 5:29 PM IST