रेवंत रेड्डी ने पीएम मोदी से की मुलाकात, तेलंगाना राइजिंग ग्लोबल समिट के लिए दिया औपचारिक निमंत्रण
नई दिल्ली, 3 दिसंबर (आईएएनएस)। तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी बुधवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। सीएम रेड्डी ने हैदराबाद में होने वाले तेलंगाना राइजिंग 2047 ग्लोबल समिट में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री को औपचारिक निमंत्रण दिया। प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मुलाकात की फोटो शेयर करते हुए लिखा, " तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और उपमुख्यमंत्री भट्टी विक्रमार्क मल्लू ने आज प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की।"
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने संसद भवन में केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भी मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अश्विनी वैष्णव को 8 और 9 दिसंबर को हैदराबाद में होने वाले ‘तेलंगाना राइजिंग ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट’ में शामिल होने का औपचारिक निमंत्रण दिया।
मुलाकात में रेवंत रेड्डी ने अश्विनी वैष्णव को समिट के लिए तैयार विशेष विजन डॉक्यूमेंट की जानकारी दी। इस डॉक्यूमेंट में तेलंगाना को अगले पांच साल में देश के टॉप-3 निवेश गंतव्यों में शामिल करने का पूरा खाका है। राज्य सरकार इसे ‘भारत फ्यूचर सिटी’ के नाम से विकसित कर रही है और दुनियाभर के बड़े निवेशकों को आकर्षित करने की तैयारी में है।
मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से समिट के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के तौर पर आने की विशेष गुजारिश की। उन्होंने कहा कि वैष्णव की मौजूदगी से आईटी, स्टार्टअप और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में बड़े निवेशकों का भरोसा और बढ़ेगा।
इस दौरान तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री भट्टी विक्रमार्क मल्लू के साथ सांसद डॉ. मल्लू रवि, कुंदुरु रघुवीर रेड्डी, सुरेश शेतकर, चमाला किरण कुमार रेड्डी, डॉ. कडियम काव्या, गड्डम वामशी कृष्ण और अनिल कुमार यादव भी मौजूद रहे।
तेलंगाना राइजिंग ग्लोबल समिट इस बार बहुत बड़ा होने जा रहा है। सरकार का दावा है कि इसमें 30 से ज्यादा देशों के निवेशक और 500 से अधिक बड़े उद्योगपति हिस्सा लेंगे। पिछले साल हुए समिट में ही 2.5 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव आए थे और इस बार सरकार उससे कहीं ज्यादा की उम्मीद कर रही है।
रेवंत रेड्डी पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं और एक-एक करके कई केंद्रीय मंत्रियों व बड़े उद्योगपतियों से मिल रहे हैं ताकि हैदराबाद को दुनिया का अगला बड़ा निवेश हब बनाया जा सके।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 Dec 2025 3:24 PM IST












