टेलीविजन: नेहा कक्कड़ अपने परफॉर्मेंस से दर्शकों को एनर्जेटिक महसूस कराती हैं ऋचा शर्मा
मुंबई, 18 मई (आईएएनएस)। सिंगर ऋचा शर्मा ने नेहा कक्कड़ के शुरुआती सालों को याद करते हुए बताया कि कैसे नेहा अपने परफॉर्मेंस से दर्शकों को एनर्जेटिक महसूस कराती थीं।
ऋचा बच्चों के सिंगिंग रियलिटी शो 'सुपरस्टार सिंगर 3' के स्टेज पर 'कव्वाली नाइट्स' नामक स्पेशल एपिसोड के लिए दिखाई दीं।
इस एपिसोड में दिल्ली की आठ वर्षीय पीहू शर्मा और केरल के कोच्चि के सात वर्षीय अविर्भव एस ने फिल्म 'आजा मेरी जान' के सॉन्ग 'इश्क में हम तुम्हें क्या बताएं' पर परफॉर्म किया।
इस परफॉर्मेंस से खुश होकर ऋचा ने सुपर जज नेहा से जुड़ी एक खास याद साझा की।
ऋचा ने कहा, "मैं हर किसी से अनुरोध करती हूं कि न केवल उनकी सिंगिंग के लिए, बल्कि सुर में इतनी गहरी प्रतिभा और निपुणता दिखाने के लिए भी उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन दें। जैसे ही उन्होंने परफॉर्म किया, मुझे नेहा के शुरुआती सालों की याद आ गई। जब वह उनकी उम्र की थीं, तब वह अपने परफॉर्मेंस से दर्शकों को खुश और एनर्जेटिक महसूस कराती थीं।''
ऋचा ने कहा, ''एक युवा लड़की के रूप में भी नेहा में अविश्वसनीय आत्मविश्वास था, जो सभी को अपने साथ नाचने पर मजबूर कर देती थीं। उन लोगों की कहानियां साझा करना जरूरी है जो बाधाओं को पार करते हैं और चमकते हैं, जैसा कि नेहा ने किया है। भगवान आप दोनों को आशीर्वाद दे, पीहू और अविर्भव।''
'सुपरस्टार सिंगर 3' हर शनिवार और रविवार रात 8 बजे सोनी पर प्रसारित होता है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 May 2024 3:22 PM IST