किडनी दान पर उठे सवालों पर रोहिणी आचार्य की दो टूक, विरोधियों से कहा- साबित कर दो झूठ, छोड़ दूंगी राजनीति

किडनी दान पर उठे सवालों पर रोहिणी आचार्य की दो टूक, विरोधियों से कहा-  साबित कर दो झूठ, छोड़ दूंगी राजनीति
पिता लालू प्रसाद यादव को किडनी दान करने पर उठे सवालों को लेकर बेटी रोहिणी आचार्य ने विरोधियों को तल्ख लहजे में जवाब दिया है। रोहिणी ने उन लोगों को खुली चुनौती दी, जो उन पर निजी स्वार्थ या झूठे दावे का आरोप लगा रहे हैं।

पटना, 24 सितंबर (आईएएनएस)। पिता लालू प्रसाद यादव को किडनी दान करने पर उठे सवालों को लेकर बेटी रोहिणी आचार्य ने विरोधियों को तल्ख लहजे में जवाब दिया है। रोहिणी ने उन लोगों को खुली चुनौती दी, जो उन पर निजी स्वार्थ या झूठे दावे का आरोप लगा रहे हैं।

रोहिणी आचार्य ने स्पष्ट कहा है कि अगर कोई यह साबित कर दे कि उन्होंने अपने या किसी और के लिए कभी किसी से कोई व्यक्तिगत मांग की है, या फिर अपने पिता को दी गई किडनी का दावा झूठा है, तो वह हमेशा के लिए राजनीति और सार्वजनिक जीवन से संन्यास ले लेंगी।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "मेरी खुली चुनौती है सभी गंदी सोच रखने वालों और ऐसे लोगों को शह दे रहे तमाम लोगों को कि 'कोई अगर ये साबित कर दे कि मैंने अपने या किसी और के लिए भी कभी कुछ व कोई मांग 'किसी' के पास रखी और अपने पिता को मेरी ओर से किडनी दिया जाना झूठ है, तो राजनीतिक व सार्वजनिक जीवन से खुद को अलग कर लूंगी।"

अपनी पोस्ट में रोहिणी ने कहा, "अगर आरोप लगाने वाले अपने दावों को साबित नहीं कर पाए, तो उनमें इतना साहस होना चाहिए कि वे सार्वजनिक रूप से उनसे और देश की हर मां-बेटी-बहन से माफी मांगें।"

रोहिणी ने इसे न सिर्फ अपना, बल्कि सभी महिलाओं का अपमान करार दिया।

गौरतलब है कि लालू प्रसाद यादव के परिवार में पिछले दिनों देखी गई खींचतान के बीच रोहिणी आचार्य ने एक वीडियो शेयर किया था। यह वीडियो उस समय का था, जब लालू को किडनी ट्रांसप्लांट की जरूरत थी और ऐसे में रोहिणी आचार्य ने परिवार में आगे आकर पिता को किडनी दान करने का फैसला लिया था।

हालांकि, बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों और परिवार में खींचदान की खबरों के बीच रोहिणी आचार्य ने इस वीडियो को दोबारा शेयर किया था, जिसके बाद राजनेताओं ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दीं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 Sept 2025 1:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story