राष्ट्रीय: 'रन-फॉर-राम' हाफ मैराथन 10 मार्च को अयोध्या में

रन-फॉर-राम हाफ मैराथन 10 मार्च को अयोध्या में
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सहायक संगठन 'क्रीड़ा भारती' अयोध्या में 10 मार्च को 'रन फॉर राम' मैराथन रेस का आयोजन करेगा।

अयोध्या (यूपी), 7 मार्च (आईएएनएस)। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सहायक संगठन 'क्रीड़ा भारती' अयोध्या में 10 मार्च को 'रन फॉर राम' मैराथन रेस का आयोजन करेगा।

क्रीडा भारती के प्रदेश प्रमुख और एमएलसी आशीष कुमार ने गुरुवार को कहा कि विदेश और भारत के प्रतिभागी अयोध्या में आयोजित होने वाले रन फ़ॉर राम सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।

अयोध्या में आयोजित होने वाले 'राम पथ और भक्ति पथ' में देश-विदेश के 3 हजार से भी अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लेने के लिए स्पेशल वेबसाइट में अपना रजिस्ट्रेशन कराया है।

सिंह ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण और रोमांचक कार्यक्रम है, जो कि विदेशी और भारतीय प्रतिभागियों को आकर्षक मौका देगा। इस तरह का कार्यक्रम क्रीडा भारती द्वारा समय-समय पर आयोजित किया जाता है। वहीं, स्वास्थ्य की दृष्टि से भी इस तरह के कार्यक्रम लाभप्रद साबित होते हैं।

उन्होंने कहा कि इस आयोजन में 12 वर्ष से अधिक उम्र के लोग भाग ले सकते हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   7 March 2024 2:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story