पुरी नए साल के पहले दिन महाप्रभु जगन्नाथ के दर्शन करने बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु

पुरी  नए साल के पहले दिन महाप्रभु जगन्नाथ के दर्शन करने बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु
साल के पहले दिन भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पुरी पहुंच रहे हैं। नववर्ष 2026 की पहली सुबह घने कोहरे की चादर में लिपटी हुई है, लेकिन इससे श्रद्धालुओं के उत्साह पर कोई असर नहीं पड़ा है।

पुरी, 1 जनवरी (आईएएनएस)। साल के पहले दिन भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पुरी पहुंच रहे हैं। नववर्ष 2026 की पहली सुबह घने कोहरे की चादर में लिपटी हुई है, लेकिन इससे श्रद्धालुओं के उत्साह पर कोई असर नहीं पड़ा है।

देश के कोने-कोने से भक्त साल के पहले दिन पुरी के भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए आ रहे हैं। पूरी मंदिर परिसर जय जगन्नाथ के जयकारों से गूंज उठा है और ब्रह्म मुहूर्त से ही मंदिर में भक्तों की लंबी कतार देखने को मिल रही है।

भगवान जगन्नाथ के मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता देखने को मिल रहा है, जबकि दूसरी तरफ कोहरे की वजह से कुछ दिखाई नहीं दे रहा है। प्रात: काल से घने कोहरे की चादर मंदिर और आस-पास के इलाके में छाई हुई है। ठंड और कोहरे को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने भक्तों की सुरक्षा के लिए व्यवस्था की है। जगन्नाथ मंदिर के मुख्य प्रशासक श्री अरविंद पाधी ने आईएएनएस से खास बातचीत में बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, 1 जनवरी, 2026 को श्री जगन्नाथ मंदिर के सभी अनुष्ठान सेवकों, सभी हितधारकों और अधिकारियों के सहयोग से सुचारू रूप से चल रहे हैं। पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन और श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं के सुचारू दर्शन सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत व्यवस्था की है।

उन्होंने आगे कहा कि आज के दिन भक्तों की बड़ी संख्या मंदिर में दर्शन के लिए आ सकती है; इसके लिए भी पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं।

नए साल के अवसर पर मंदिर को फूलों और रंग-बिरंगी रोशनी से भव्य रूप से सजाया गया है। आज मंदिर में विशेष अनुष्ठानों का आयोजन किया जा रहा है, जिनके लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने महाप्रभु जगन्नाथ से जुड़े अनुष्ठान पहले से ही बुक कराए हैं। दर्शन-पूजन के साथ ही मंदिर प्रशासन की ओर से महाभोग की तैयारियां भी अंतिम चरण में हैं।

वहीं, पुरी के अलावा अमृतसर में घने कोहरे के बीच श्री हरमंदिर साहिब में भी संगत की भीड़ देखने को मिली। नए साल के उपलक्ष्य में भारत सहित विदेशों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रार्थना और अरदास के लिए श्री हरमंदिर साहिब पहुंच रहे हैं। श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारे को पीली और सफेद झिलमिलाती लाइटों से सजा दिया है। संगत माथा टेक कर नए साल की शुभ शुरुआत की कामना कर रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   1 Jan 2026 8:47 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story